Indian Politics : बाप रे इतना डर, ट्वीट में अरविंद केजरीवाल का बीजेपी पर निशाना, बोले-एक-एक केंद्रीय मंत्री, सीएम ड्यूटी पर लगा रही भाजपा

0
174
Spread the love

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसा है। आम आदमी पार्टी संयोजक ने गुजरात चुनाव को लेकर कहा कि भाजपा बहुत डरी हुई है। उन्होंने दावा किया कि इस डर की वजह से भाजपा हर जिले में बीजेपी के एक केंद्रीय मंत्री की ड्यूटी लगा रही है।
अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर गुरुवार को लिखा, खबर है कि गुजरात के हर जिले में बीजेपी एक-एक केंद्रीय मंत्री या किसी मुख्यमंत्री की ड्यूटी लगा रही है। बाप रे बाप, इतना डर ? ये डर आम आदमी पार्टी का नहीं है। ये डर गुजरात के लोगों का है जो बीजेपी से बहुत नाराज थे और अब तेजी से आप का दामन थाम रहे हैं।
बीजेपी सांसद ने किया पलटवार ज्वहीं दूसरी ओर बीजेपी सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने केजरीवाल के ट्वीट का जवाब देेते हुए पलटवार किया। उन्होंने ट्वीटर पर लिखा, सुनने में आया रहा है कि दिल्ली का सीएम और पंजाब का सीएम शराब मंत्री सिसोदिया समेत सब गुजरात की गलियों में जनता के पैर पकड़ते घूम रहे हैं। कर्स जगह तो सूत्रों ने बताया है कि भ्रष्टाचारी केजरीवाल और सिसोदिया ने नाक तक रगड़ी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here