राजापाकर। संजय श्रीवास्तव।
बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में इंडिया एलायंस की सरकार बनने जा रही है और एनडीए की विदाई तय है। वे शनिवार को बिदुपुर प्रखंड के चांदपुरा सैदावाद गांव में रवि कुमार उर्फ मुन्ना के पिता मदन सिंह के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे।
श्राद्ध कार्यक्रम के उपरांत मीडिया से बातचीत करते हुए तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा, “बिहार में असली मुद्दे गरीबी, बेरोजगारी और पलायन हैं, लेकिन सरकार इनसे बेखबर है।” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि राज्य में भ्रष्टाचार और अपराध में बेतहाशा वृद्धि हुई है और प्रशासनिक अराजकता चरम पर है।
तेजस्वी यादव ने कई परिजनों से की मुलाकात, बांटा दुख-दर्द:
अपने दौरे के क्रम में तेजस्वी यादव ने चकठकुर्सी कुसियारी गांव पहुंचकर सड़क दुर्घटना में मारे गए चार लोगों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। इसके बाद वे चांदपुरा सैदावाद में रजनीकांत की बहन की शादी समारोह में शामिल हुए। इसके पश्चात कुतुबपुर में जयप्रकाश राय की माँ के श्राद्ध कार्यक्रम और मेघनाथ चौधरी की बेटी की शादी में भी उन्होंने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। अंत में वे दाउदनगर गांव में रामेश्वर भगत की बेटी की शादी समारोह में शामिल होकर हाजीपुर के लिए रवाना हुए।
वरिष्ठ राजद नेता रहे साथ:
इस दौरान तेजस्वी यादव के साथ कई राजद नेता और पदाधिकारी मौजूद थे, जिनमें पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम, पीएस प्रीतम कुमार, युवा नेता उत्पल यादव, महासचिव नागेंद्र प्रसाद सिंह, महेश चौरसिया, इंजीनियर सुनील कुमार, युवा जिलाध्यक्ष संजय पटेल, बैद्यनाथ चंद्रवंशी, देव कुमार चौरसिया, रंजीत यादव, निर्दोष यादव, राकेश रमन चौबे सहित कई अन्य नेता और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल थे।