Site icon The News15

India Alliance : बसपा भी आएगी इंडिया गठबंधन में, जयराम नरेश ने की अपील 

नई दिल्ली। कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेश ने गठबंधन के विस्तार और इसमें बहुजन समाज पार्टी की एंट्री को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने शनिवार (24 फरवरी) को कहा कि बीजेपी को हराने के लिए मायावती साथ आएं। इंडी गठबंधन में मायावती का स्वागत है। आगामी लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस सीट के लिहाज से सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में खुद को मजबूत करना चाहती है।

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के लिए मुरादाबाद पहुंचे जयराम रमेश ने कहा कि हमारे देश में आज सबसे बड़ा मुद्दा किसानों पर हो रहा अत्याचार है। मोदी सरकार किसानों को नजअंदाज कर रहे हैं। हमारी पार्टी इस पर गंभीर है. राहुल गांधी और मल्किकार्जुन खरगे ने इस पर किसानों के साथ हैं। उन्होंने सपा के साथ सीटों के बंटवारे को लेकर कहा कि अलायंस के लिए संतुलित खुशी जरूरी है। बसपा के गठबंधन में आने की संभावना को लेकर पूछे गए सवाल पर जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे जी ने कहा है कि हमारे दरवाजे खुले हैं. जो बीजेपी को हराना चाहते हैं वो हमारे साथ आएं, उनका स्वागत है।

 

पिछले दिनों भी मायावती ने किया था किनारा

 

बता दें कि बसपा सुप्रीमो मायावती ने अभी तक इंडिया गठबंधन में आने के कोई संकेत नहीं दिए हैं। उन्हें साथ लाने की कोशिश कई बार की गई है, लेकिन इस पर बात नहीं बनी है. पिछले दिनों ही मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिए बताया था कि बीएसपी का किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं है और इसको लेकर कई बार स्पष्ट घोषणा भी कर दी गई है, लेकिन बार-बार अफवाह फैलाना यह साबित करता है कि बीएसपी के बिना कुछ पार्टियों की यहां सही से दाल गलने वाली नहीं है. बहुजन पार्टी अपने बलबूते पर लोकसभा का चुनाव लड़ेगी और पार्टी का ये फैसला अटल है। बीएसपी सुप्रीमो ने कहा कि लोगों को ऐसी अफवाहों से सावधान रहने की जरूरत है।

 

कांग्रेस को सपा ने दी हैं ये 17 सीटें

 

यूपी में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच 21 फरवरी को गठबंधन पर सहमति बन गई थी। यूपी की 80 लोकसभा सीटों में से 17 पर कांग्रेस लड़ेगी, जबकि 63 पर समाजवादी पार्टी लड़ेगी।  कांग्रेस को अमेठी, रायबरेली, प्रयागराज, वाराणसी, महाराजगंज, देवरिया, बांसगांव, सीतापुर, अमरोहा, बुलंदशहर, गाजियाबाद, कानपुर, झांसी, बाराबंकी, फतेहपुर सीकरी, सहारनपुर और मथुरा सीट दी गई है।

Exit mobile version