चार जून को इंडी गठबंधन की सरकार बनेगी : तेजस्वी

0
44
Spread the love

भवेश कुमार

पटना । तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री को नसीहत देते हुए कहा कि धर्मशास्त्र सिखाता है कि थोड़ा कर्म की बात कीजिए। आपने 10 साल क्या किया? सवाल उठाया कि पीएम को बताना चाहिए कि बिहार के लिए आपने क्या किया?

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। मुसलमानों को आरक्षण दिए जाने की वकालत करने वाले लालू के बयान पर तेजस्वी यादव ने मीडिया को ही नासमझ बताया। कहा कि जो भी सामाजिक तौर पर पिछड़ा हो चाहे किसी भी धर्म के हों सबको कर्पूरी ठाकुर ने आरक्षण पहले से ही दिया हुआ है। इसमें नया क्या है?

लालू यादव पर पीएम मोदी की ओर से किए जा रहे हमले पर तेजस्वी यादव ने कहा कि वह कब नहीं बोलते हैं? हम लोगों पर ही बोलते रहते हैं। दूसरे राज्य में जाकर हमको गाली दे रहे थे। पीएम मोदी डरे हुए हैं। हमने पहले ही कहा था कि वह पीरजादे हैं, केवल झूठ बोलते हैं। हम लोगों ने तो आरक्षण का दायरा बढ़ाया।

जातीय सर्वे के बाद हमने उसे नौवीं सूची में डालने के लिए कैबिनेट में भेजा था, लेकिन अब तक उन लोगों ने कुछ नहीं किया।तेजस्वी यादव ने कहा कि उसमें हम लोगों ने ओबीसी, ईबीसी, एससी-एसटी सब लोगों का आरक्षण बढ़ाया। देश में सबसे ज्यादा कहीं आरक्षण है तो वह 75% बिहार में है।

यह लोग तो चुप्पी साधे रहते हैं। हम लोग जब आधारित गणना कर रहे थे तो सुप्रीम कोर्ट में यह लोग इसका विरोध कर रहे थे। एफिडेविट भी सामने आया था। पीएम के रोड शो पर तेजस्वी ने कहा कि हमने रोजगार के मुद्दे पर उन्हें सड़क पर लाया, वह पटना आए तो आप मीडिया के लोग उनसे पूछिएगा।

बीजेपी कह रही है कि इंडिया गठबंधन की एक्सपायरी डेट आ गई है के सवाल पर जवाब देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि ये जान रहे हैं कि उनका जाना तय है। सिर्फ बिहार ही नहीं बल्कि देश की जनता भी इस तानाशाही सरकार को हटाना चाहती है।

तीसरे चरण का जो मतदान हुआ उसमें भी हमारी स्थिति बहुत अच्छी है। पहले लोगों में जानकारी का अभाव था लेकिन अब लोग उंगली चबाने का काम कर रहे हैं। हम लोग आश्वस्त हैं कि चार जून को इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here