UP में सनसनीखेज़ वार्दात, एक ही हफ्ते में एक ही कॉलेज की तीन छात्राओं ने किया सुसाइड

0
173
Uttar Pradesh Seetapur
Spread the love

उत्तर प्रदेश(UP) के सीतापुर से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। खबर के मुताबिक, एक ही कॉलेज की तीन छात्राओं ने एक हफ्ते के अंदर ही सुसाइड कर लिया और वहीं एक छात्रा ने अपने हाथ की नस काट ली। अब एक ही कॉलेज की छात्राएं होने से कॉलेज प्रशासन घेरे में आ गया है। आखिर क्या हुआ उस कॉलेज में की छात्राओं को ऐसा कदम उठाना पड़ा ??

सीतापुर जिले के कमलापुर में स्थित आरबीएसएस कॉलेज की तीन छात्राओं ने एक ही हफ्ते के अंदर आत्महत्या करली। इस खबर से इलाके में संसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि, तीनो ही लड़कियां नाबालिक थी। सबसे पहले 11विं की छात्र ने आत्महत्या की, उसके बाद 12विं की 2 छात्राओं ने आत्महत्या की, या अब 10वीं की छात्र ने अपने हाथो की नस काट ली है। पुलिस के पास मौजूद जानकरी के हिसाब से, एक नाबालिक लड़की ने फंसी के फंदे पर लटक कर जान दी, एक छात्रा ने नदी में कूदकर खुदखुशी कर ली, वहीं तीसरी छात्र ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर ली।

ख़बरों के मुताबिक तीन छात्राएं, जिन्होने सुसाइड किया था उनका अंतिम संस्कार बिना पोस्टमार्टेम के कर दिया गया था। वही 10विं की छात्रा जिसने नस काट ली थी, उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

इस मामले में, विद्यालय प्रशासन ने एक जांच समिति बिठायी है। वही परिजानो का कहना है कि छात्राओं को प्रताड़ित किया जा रहा था। सुसाइड करने वाली एक लड़की के भाई के मुताबिक, ‘मृतका को प्रताड़ित किया गया था। इसके बाद उसने नदी में कूदकर जान दे दी। हमारी बहन कहाँ जा रही थी? किससे मिलती थी? यह सब कुछ लोगों को पता था। उसे प्रताड़ित किया जा रहा था ।’

स्कूल के प्रिंसिपल का क्या कहना है

आरबीएसएस कॉलेज के प्रिंसिपल साकिब जमाल अंसारी ने इस मामले में ब्लैकमेलिंग का शक जताया है। अंसारी का कहना है तीन छात्राएं कॉलेज में पढ़ती जरूर थी, लेकिन उनकी classes Covid19 के चलते ऑनलाइन चलती थी। ऐसे में जिस ग्रुप के जरिये लड़कियां पढ़ती थीं, उसमें लड़के भी जुड़े थे। प्रिंसिपल ने आगे ये भी कहा कि पुलिस ने इस मामले में एक शक्स को हीरासत में लिया है, शक है कि ये शक्स जो खुद को आर्मी का कैप्टन बताता है, वो लड़कियों से जुड़ा था. वो लड़कियों को अग्निवीर बनाने के बहाने करीब आया, फिर दोस्ती बढाई और हो सकता है उसके पास लड़कियों के कुछ वीडियो भी हो, जिससे वो ब्लैकमेल करता होगा। प्रिंसिपल ने आगे ये भी कहा कि, हालांकि पुलिस इस मामले में जांच कर रही है, लेकिन मामले में हमने भी जांच कमेटी बनाई है।

पुलिस प्रशासन की कार्यवाही

मामले की कार्रवाई करने के लिए, पुलिस ने संज्ञान लेकर मामला दर्ज किया है। इसके बाद तकरीबन एक दर्जन लोगो को पुलिस ने हिरसत में लिया है। वही 4 लोगो को गिरफ्तार किया गया है।

सीतापुर के एडिशनल सुपरिटेंडेंट पुलिस एनपी सिंह का कहना है, ‘तीनों सुसाइड में यह कॉमन है कि सभी एक ही स्कूल की छात्राएं हैं। मगर, उनकी खुदकुशी करने का तरीका अलग-अलग है। हम हर पहलू की जांच कर रहे हैं। अभी चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आगे की कार्यवाही की जा रही है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here