The News15

खरगोन हिंसा में दिग्विजय पर 5 FIR, BJP बोली- टि्वटर अकाउंट हो बंद, शर्मा ने कहा- सोनिया ने बना रखा है आंदोलन प्रभारी 

Spread the love

द न्यूज 15 
भोपाल। मध्य प्रदेश के खरगोन में रामनवमी पर हुई हिंसा से जुड़े ट्वीट को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ भोपाल समेत प्रदेश के पांच शहरों में एफआईआर दर्ज हुईं हैं। भोपाल के प्रकाश मांडे की शिकायत पर मंगलवार शाम सिंह पर केस हुआ, जबकि समाचार एजेंसी पीटीआई को एक अफसर ने बताया- चार और एफआईआर मंगलवार रात को ग्वालियर, जबलपुर, नर्मदापुरम और सतना में दर्ज की गईं।
इस मसले पर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने उन्हें और उनकी पार्टी को घेरा है। आरोप लगाते हुए कहा गया है कि वे हमेशा से साजिशों में शामिल रहे हैं और कांग्रेस की अंतरिम चीफ सोनिया गांधी ने उन्हें आंदोलनों का प्रभारी बना रखा है। शर्मा ने समाचार एजेंसी एएनआई को मंगलवार बताया, “दिग्विजय हमेशा से साजिश रचते रहे हैं। उनका ट्वीट आपराधिक साजिश से संबंधित है, जो कि देश का माहौल बिगाड़ने के लिए है। इंटेलिजेंस को इसकी जांच करनी चाहिए। सोनिया ने उन्हें आंदोलनों का प्रभारी बना रहा है, ताकि वह मीडिया में नजर आएं।”
शिकायतकर्ता भोपाल निवासी मांडे ने कांग्रेस राज्यसभा सदस्य पर मनगढ़ंत तस्वीर शेयर कर खरगोन हिंसा से जोड़ने का आरोप लगाया। शिकायत में आरोप है कि ट्वीट से सांप्रदायिक तनाव फैल सकता है और मध्य प्रदेश में धार्मिक सद्भाव प्रभावित हो सकता है।
वहीं, भोपाल के पुलिस आयुक्त मकरंद देउस्कर ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि ट्वीट की शिकायत के आधार पर अपराध शाखा पुलिस थाने में मामला दर्ज किया है। भारतीय दंड संहिता की धारा 153-ए (धर्म, जाति, जन्म स्थान के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना), 295 ए (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कार्य), 465 (जालसाजी), 505(2) (सार्वजनिक शरारत) के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस बीच, टीवी मीडिया रिपोर्ट्स में बुधवार सुबह बताया गया कि सिंह के खिलाफ होशंगाबाद के नर्मदापुर थाने में भी केस हुआ है।