हरहाल में करनाल रिंग रोड पर बनाना होगा इंटर चेंज मार्ग : रतनमान

0
3

निर्माणाधीन करनाल रिंग रोड पर इंटर चेंज मार्ग न बनाए जाने का गर्माने लगा मामला
2 गांव के ग्रामीणों ने किया पंचायत का आयोजन

करनाल, (विसु) : भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के प्रदेशाध्यक्ष रतनमान ने गांव सोहाना पहुंच कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। गांव सोहाना में आयोजित किसान पंचायत में उपस्थित ग्रामीणों ने सोहाना गांव के समीप बनाया जा रहा निर्माणाधीन करनाल रिंग रोड पर इंटर चेंज मार्ग न बनाए जाने का मामला प्रदेशध्यक्ष रतनमान के समक्ष उठाया। इस किसान पंचायत में शेखपुरा गांव के ग्रामीणों ने भी बड़ी संख्या में शामिल होकर शिरकत की। पंचायत की अध्यक्षता पूर्व सरपंच जगबीर सिंह बदरान ने की। किसान पंचायत में भाकियू उत्तरी हरियाणा प्रभारी महताब कादियान, प्रवक्ता सुरेंद्र सागवान, भाकियू किसान भवन सचिव राजकुमार नोतना विशेष तौर पर मौजूद रहे। ग्रामीणों ने निर्माणाधीन करनाल रिंग रोड पर इंटर चेंज मार्ग न बनाए जाने का मामला उठाते हुए कहा कि जो करनाल के समीप कुटेल से गांव दादुपुर खुर्द तक रिंग रोड बनाया जा रहा है उसके प्वाईंट न. 18+00 किलोमीटर पर इंटर चेंज मार्ग नही बनाया जा रहा है। जबकि प्वाईंट न. 18+00 पर इंटर चेंज मार्ग बनाए जाने की मांग की जा रही है। ग्रामीण शक्ति सिंह, बबलू बदरान, जसमेर बदरान, जगबीर मान ने इस संबंध में मांग उठाते हुए कहा कि करनाल के सहकारी शुगर मिल से शेखपुरा व सोहाना से होते हुए यह सडक़ रसूल पुर कलां सहित कई गांव तक पहुंचती है। इसलिए यहां पर इंटर चेंज मार्ग बनाए जाने की जरूरत है। नहीं तो कई गांव के ग्रामीणों को दिल्ली व चंडीगढ़ मार्ग तक जाने में भारी असुविधा का सामना करना पड़ेगा। प्रदेशाध्यक्ष रतनमान ने इंटर चेंज मार्ग को बनाए जाने की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि इस मांग के समाधान के लिए जोरदार संर्घष भी करना पड़ा तो पीछे नही हटेगें। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि भाकियू का एक एक कार्यकर्ता इस मांग के समर्थन में ग्रामीणों के साथ खड़ा है। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि बिक्रम कश्यप, चांदवीर बदरान, करनेल शर्मा, देवेंद्र सागवान, दीपक बदरान, देवीचंद शर्मा, कृष्ण शर्मा, बबलू बदरान, शक्ति सिंह, जगबीर मान, टीनू बदरान सहित काफी में ग्रामीण मौजूद थे।

 

12 को डीसी से मिलेगा भाकियू का प्रतिनिधिमंडल

 

सोहाना गांव के समीप निर्माणाधीन करनाल रिंग रोड पर इंटर चेंज मार्ग बनाए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों व भाकियू का संयुक्त प्रतिनिधिमंडल करनाल के डीसी उत्तम सिंह से आनेवाली 12 अप्रैल को 11 बजे 12 सेक्टर स्थित लघु सचिवालय में भेंट करेगा। ज्ञापन सौंप कर इंटर चेंज मार्ग बनाए जाने की जोरदार मांग की जाएगी। ताकि ग्रामीणों को इंटर चेंज मार्ग की सुविधा मिल सके।

 

 इंटर चेंज मार्ग की मांग नही मानी गई तो रोक देगें निर्माण कार्य

 

भाकियू नेता सुरेंद्र सागवान व उपस्थित ग्रामीणों ने एक स्वर में चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इंटर चेंज मार्ग की मांग को निर्माण कर रही कंपनी के संबंधित अधिकारियों द्वारा समय रहते माना नहीं गया तो ग्रामीणों द्वारा जोरदार आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा। अगर जरूरी हुआ तो मजबूरी वंश रिंग रोड के निर्माण कार्य को रोकना पड़ा तो अपने कदम पीछे नहीं हटाएगें। इसलिए इस संबंध में आने वाली 12 अप्रैल को जिला उपायुक्त उत्तम सिंह से भेंट करके प्रबल तरीके से यह मांग उठाई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here