इमरान खान ने किया जीत का दावा, कहा- ‘हार स्वीकार करें नवाज शरीफ’

0
127
Spread the love

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान इन दिनों जेल में है, जिसके चलते वो अपने देश में हो रहे चुनाव में हिंसा नहीं ले पाएं। यहाँ तक की उनकी पार्टी का सिंबल भी जब्त कर लिया गया था। ऐसे में उनके पार्टियों के नेताओं को निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव में उतरना पड़ा। इस बीच पाकिस्तान में हुए आम चुनाव के नतीजों ने सबको चौंका कर रख दिया। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) प्रमुख इमरान खान का चुनाव में जीत के बाद का भाषण जारी किया गया है। उनका भाषण इस वक़्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है। मिली खबर के अनुसार भाषण के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) का इस्तेमाल किया गया है।

विजयी भाषण में इमरान खान ने क्या कहा ?

एक ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर इमरान खान के आधिकारिक खाते पर भी जारी की गई है। इसमें वह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं, मेरे पाकिस्तानियों आपने कल वोट देकर अपनी हकीकी (वास्तविक) आजादी की बुनियाद रख दी है। मैं आपको 2024 का चुनाव जीतने पर मुबारकबाद देता हूं। मुझे आप सब पर पूरा भरोसा था कि आप वोट देने निकलेंगे। आपने मेरे भरोसे का मान रखा है और आपके भारी मतदान ने सबको हैरान कर दिया है। आपके वोट की वजह से लंदन प्लान विफल हो चुका है। नवाज शरीफ एक कमजर्फ इंसान है, जिसने आधिकारिक नतीजे के बावजूद तीस सीट पीछे होते हुए भी जीत का भाषण दिया है। कोई पाकिस्तानी इसे नहीं मानेगा और अंतरराष्ट्रीय मीडिया भी उस पर बखूबी लिख रहा है।
‘अब हमें ऊंची उड़ान से कोई नहीं रोक सकता’
इसमें आगे वह कह रहे हैं, ‘आजाद सूत्रों के मुताबिक धांधली शुरू होने से पहले हम 150 सीटों पर जीत रहे थे। फॉर्म-5 के आंकड़ों के मुताबिक, इस वक्त हम 170 सीटों पर जीत रहे हैं। मेरे पाकिस्तानियों, आपने तारीख रकम कर दी है। मुझे आप पर बहुत फख्र है और मैं अल्लाह का शुक्रिया अदा करता हूं कि उसने हमें एक कौम बना दिया है। अब हमें ऊंची उड़ान से कोई नहीं रोक सकता। आखिर में, आपने घबराना नहीं है। दो साल के सख्त जुल्म और नाइंसाफियों के बावजूद हमनें नेशनल असेंबली चुनाव दो तिहाई सीटों से जीत लिया है।’
नवाज शरीफ और बिलावल भुट्टो की लाहौर में बैठक
इस बीच, डॉन अखबार ने सूत्रों के हवाले से बताया कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) सुप्रिमो नवाज शरीफ और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के प्रमुख बिलावल भुट्टो जरदारी और पार्टी के सह अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी की लाहौर में बैठक हुई है। यह बैठक नवाज शरीफ के एक दिन पहले हुए आम चुनावों में जीत का दावा करने और अपने सहयोगियों को गठबंधन सरकार बनाने का न्योता देने के कुछ ही देर बात हुई। पीपीपी और पीएमएल-एन दोनों पीडीएम गठबंधन सरकार का हिस्सा हैं। 2022 में प्रधानमंत्री कार्यालय से इमरान खान को हटाए जाने के बाद पीडीएम की सरकार बनी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here