Site icon

गायघाट में पान-स्वांसी समाज की अहम बैठक, संगठित होने पर जोर

गायघाट। प्रखंड अंतर्गत लक्ष्मणनगर पंचायत के खजूरी ग्राम स्थित विधायक निरंजन राय के आवास पर गायघाट विधानसभा क्षेत्र के पान-स्वांसी (तांती-तत्मा) समाज के प्रमुख लोगों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता तांती-तत्मा समाज के जिला अध्यक्ष श्री रामचरित्र दास ने की, जबकि संचालन जिला उपाध्यक्ष संतोष दास ने किया।

बैठक में समाज की एकजुटता, विकास और राजनीतिक भागीदारी को लेकर चर्चा हुई। वक्ताओं ने समाज के अधिकारों और भविष्य की रणनीतियों पर जोर दिया।

Exit mobile version