2021-22 में आईआईटी-मद्रास के छात्रों को नौकरी के 1,327 ऑफर मिले

0
212
Spread the love

चेन्नई | देश के सबसे पुराने आईआईटी में से एक, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (आईआईटीएम) के छात्रों को 2020 की तुलना में 2021 में 310 उच्च प्लेसमेंट ऑफर मिले थे। आईआईटी-मद्रास के सलाहकार (प्लेसमेंट) प्रो. सी.एस.शंकर राम ने आईएएनएस को बताया कि शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के लिए कॉरपोरेट्स से छात्रों को कैंपस प्लेसमेंट ऑफर की संख्या पिछले वर्ष के 1,017 की तुलना में 1,327 है।

उनके मुताबिक, कोर इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी, सॉफ्टवेयर, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, रिसर्च एंड डेवलपमेंट, एनालिटिक्स और कंसल्टिंग से जुड़ी कंपनियों ने प्लेसमेंट ऑफर दिए थे।

शैक्षणिक पाठ्यक्रम के अनुसार 394 बी.टेक. छात्रों को डुयल डिग्री कार्यक्रमों (315), एम.टेक (223), एमए (11), एमएससी (3), एमएस (105) और पीएचडी (15) के बाद ऑफर मिले।

राम ने उन कंपनियों के नाम साझा करने से इनकार कर दिया जिन्होंने घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय प्रस्ताव दिया था। उन्होंने हायरिंग कंपनियों द्वारा पेश किए गए पे पैकेज रेंज को यह कहते हुए साझा करने से इनकार कर दिया कि इसे बाद में जारी किया जाएगा।

दिलचस्प बात यह है कि आईआईटी-बॉम्बे, आईआईटी-दिल्ली, आईआईटी-रोपड़,आईआईटी-खड़गपुर जैसे अन्य आईआईटी के छात्रों को घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों से मेगा पे ऑफर मिला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here