आईजीआईएमएस के डॉकटरों ने नया कीर्तिमान रचा

0
77
Spread the love

हनुमान चालीसा पाठ के बीच बिना बेहोश किये बुजुर्ग की हुयीओपन हार्ट सर्जरी

भवेश कुमार

पटना। पटना के आईजीआईएमएस अस्पताल में एक बुजुर्ग मरीज के हार्ट की सर्जरी बिना बेहोश कर नया कीर्तिमान रच दिया।

आईजीआईएमएस अस्पताल में एक बुजुर्ग मरीज का हनुमान चालीसा सुनाते हुए सफल ऑपरेशन किया गया है। मरीज को बिना बेहोश किए ही हार्ट का सफल ऑपरेशन किया गया। ये ओपेन हार्ट सर्जरी एक 80 साल के बुजुर्ग की हुई है, जिनके हिम्मत की हर कोई तारीफ कर रहा है।

इस सर्जरी के साथ ही आईजीआईएमएस के डॉकटरों ने नया कीर्तिमान रच दिया है। पूर्वी भारत में पहली बार डॉक्टरों ने इस तरह का जटिल ऑपरेशन किया है। दरभंगा के कुशेश्वर स्थान के रहने वाले इस मरीज को हनुमान चालीसा सुनाते-सुनाते पूरी सर्जरी की गई। बीच-बीच में डॉक्टरों की टीम मरीज से बात भी कर रही थी। यह ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा। अब मरीज की हालत स्थिर है।

80 वर्षीय बुजुर्ग किडनी, मधुमेह ,अस्थमा जैसी बीमारी से भी ग्रसित हैं। इनके हार्ट की दो नसों में 99 प्रतिशत ब्लॉकेज था। यह ऑपरेशन अस्पताल के सीटीवीएस विभाग के अध्यक्ष डॉ. शील अवनीश और उनकी टीम ने किया है। सर्जरी के दो घंटे बाद ही मरीज ने सामान्य भोजन भी किया और अब वो पूरी तरह खुद को स्वस्थ महसूस कर रहे हैं। ऑपरेशन के चंद घंटो बाद ही उन्होंने चलना फिरना भी शुरू कर दिया।

हार्ट के मरीज की ये सर्जरी आयुष्मान भारत कार्ड से निशुल्क की गई है। यह जटिल सर्जरी कार्डियोथोरेसिक के विभागाध्यक्ष डॉ. शील अवनीश के नेतृत्व में की गई उन्होंने बताया कि मरीज अब बिल्कुल स्वस्थ हैं। इनके हार्ट में 99 प्रतिशत ब्लॉकेज था, जिसकी सफलॉ सर्जरी की गई है। डॉक्टर के अनुसार बुजुर्ग की इच्छा थी कि उन्हें हनुमान चालीसा सुनाया जाए, जिसके बाद मोबाइल पर उन्हें हनुमान चालीसा सुनाते हुए सर्जरी कर दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here