Site icon

‘अररिया में रहना है तो हिंदू बनना होगा’, गिरिराज सिंह की यात्रा में बोले बीजेपी सांसद प्रदीप सिंह

 मचा बवाल

 अररिया। बिहार में भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने अररिया में एक विवादित बयान देकर हंगामा खड़ा कर दिया है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की ‘हिंदू स्वाभिमान यात्रा’ के दौरान एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि ‘अररिया में रहना है तो हिंदू बनना होगा।’ उनका यह बयान सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है और लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि अररिया में रहना है तो सामाजिक सद्भाव कायम रखना होगा।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की ‘हिंदू स्वाभिमान यात्रा’ 21 अक्टूबूर को अररिया पहुंची। यहां ठाकुरबाड़ी परिसर में रात में एक सभा का आयोजन था। इसमें केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह और धर्म गुरु दीपांकरजी महाराज सहित भाजपा और हिन्दू संगठन के लोग शामिल हुए थे। इसी सभा में बीजेपी सांसद प्रदीप सिंह ने हिंदू वाला बयान दिया।
सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा, ‘खुद को हिंदू बोलने में भला कैसी शर्म? हम तो कहते हैं कि अगर अररिया में रहना है तो हिंदू बनना होगा।’ उन्होंने आगे कहा, ‘जब बेटा-बेटी की शादी करनी हो तब जात-पात खोज लीजिए, लेकिन जब हिंदुओं की एकजुटता की बात हो तब पहले हिंदू बनिए, बाद में जाति को ढूंढिए।’
सोशल मीडिया पर भी लोग सांसद के बयान की आलोचना कर रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि उनका बयान समाज में नफरत फैलाने वाला है। वहीं, भाजपा से जुड़े लोगों का कहना है कि प्रदीप सिंह का इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। उनका कहना है कि सांसद सिर्फ हिंदुओं को एकजुट करने की बात कर रहे थे।
इस बीच, गिरिराज सिंह ने कहा है कि ‘हिंदू स्वाभिमान यात्रा’ पार्टी का नहीं बल्कि उनका निजी कार्यक्रम है। उन्होंने प्रदीप सिंह के बयान पर कोई टिप्पणी नहीं की है। बता दें, प्रदीप सिंह का यह विवादित बयान ऐसे समय में आया है, जब बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में इस बयान से सियासी पारा और चढ़ने की आशंका है।

Exit mobile version