मोटर व्हीकल चलाता है तो सीट बेल्ट जरूर लगाना

0
227
Spread the love

 स्नेहा जायसवाल 

कोई भी मोटर व्हीकल चलाता है या फिर लोगों को ले जाता है, तो ऐसे में सीट बेल्ट लगाना जरूरी है. ऐसा नहीं करने पर 1 हजार रुपये का चालान वसूला जाएगा.

4. क्या बच्चों के लिए भी जरूरी है?
तो इसका जवाब है हां. बता दें कि छोटे बच्चों के लिए भी अलग से सीट बेल्ट आती है. इसे कार में लगाना होता है. इस सीट में बेल्ट भी लगा होता है, जिससे बच्चा सुरक्षित रहता है. 14 साल या फिर उससे ज्यादा उम्र के लोगों को सीट बेल्ट लगाना जरूरी है, लेकिन जो 14 साल से कम उम्र के हैं, उनके लिए सेफ्टी रखनी जरूरी है.

सीट बेल्ट लगाना क्यों हैं जरूरी?

इस बात से कोई अंजान नही है कि सीट बेल्ट को बेहद सुरक्षित माना जाता है. अगर कोई इंसान कार में बैठा है और उसने सीट बेल्ट नहीं लगाया है, तो हादसे की स्थिति में वो व्यक्ति उछलकर बाहर भी आ सकता है. जिससे कि उसे गंभीर चोटें लग सकती हैं या फिर उसकी मौत भी हो सकती है.
तो वही अमेरिका की एक स्टडी बताती है कि 2017 में सीट बेल्ट की वजह से ही 14,955 लोगों की जान बची थी. खास बात ये है कि अमेरिका में 90 फीसदी से ज्यादा लोग कार चलाते समय सीट बेल्ट लगाते हैं. जबकि, भारत में बहुत कम लोग ऐसा करते हैं.

सुरक्षित ड्राइविंग के ये मंत्र हमेशा रखें याद
शराब या फिर अन्य नशा करके गाड़ी न चलाएं
आगे जा रहे वाहनों से उचित दूरी बनाए रखें
निर्धारित गति सीमा के अंदर ही गाड़ी चलाएं
वाहन चलाने से पहले सेफ्टी बेल्ट जरूर बांध लें
बाइकर्स हमेशा हेलमेट पहन कर बाइक चलाएं
कभी भी गलत दिशा में जाकर वाहन न चलाएं
तेजी से ओवरटेक करने का प्रयास बिल्कुल भी न करें
लेन बदलते समय याद से इंडिकेटर ऑन जरूर करें
वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here