The News15

बीजेपी आई तो सरकार में एक दंगा मंत्री भी होगा : राकेश टिकैत 

राकेश टिकैत 
Spread the love

द न्यूज 15 
नई दिल्ली/लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में तीसरे चरण की वोटिंग हो चुकी है। चौथे चरण के लिए चुनाव प्रचार भी थम चुका है लेकिन नेताओं का एक-दूसरे पर हमला बोलने का सिलसिला तेज होता जा रहा है। उत्तर प्रदेश में ‘दंगा’ एक मुख्य मुद्दा होता ही है। पहले हुए दंगे का जिक्र कर बीजेपी लोगों को सुरक्षा का माहौल देने का दावा करती है तो विपक्ष बीजेपी पर ही दंगा करवाने का आरोप  लगाता है। चुनाव के बीच अब एक बार फिर दंगे का मुद्दा चर्चा का विषय बन गया है।
BKU नेता राकेश टिकैत ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि चुनाव बाद अगर भाजपा की सरकार आई तो यहां नई पोस्ट दंगा मंत्री की निकलने जा रही है। नागपुर से इसको लेकर ऑर्डर आ गया है कि दंगा मंत्री की एक पोस्ट और निकाली जाए। राकेश टिकैत ने कहा था कि दंगा मंत्री से बयानबाजी करवाई जाएगी, क्योंकि इन सबको बयान देना पड़ते हैं तो सारे बदनाम हो जाते हैं। पूर्व आईएएस ने ऐसे कसा तंज: राकेश टिकैत के इसी बयान का जिक्र करते हुए पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने तंज कसते हुए ट्वीट किया कि “BJP आई तो एक ‘दंगा मंत्री’ भी होगा”- राकेश टिकैत…यो के करेगा, भाई? अब पूर्व आईएएस के इस ट्वीट पर लोग अपने प्रतिक्रिया दे रहे हैं। सलमान तुर्की नाम के यूजर ने लिखा कि ‘हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई, आपस में सब भाई’ के नारे में अगर जैन भी जोड़ दिया जाता तो वो नाराज ना होते और आज ये माहौल ना होता। लोगों की प्रतिक्रियाएं: चिंटू कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि बहुत जरूरी है, आखिर जिसके भरोसे सत्ता मिलती है, उस विभाग का मंत्री होना तो जरूरी ही है। टिकैत साहब बिलकुल सही बोल रहे हैं। राहुल INC नाम के यूजर ने लिखा कि भारत के गृह मंत्री किसी भी हालत में अपने विभागों का बंटवारा नहीं चाहेंगे। शाहिद नामा के यूजर ने लिखा कि अलग दंगा मंत्री की क्या जरूरत इस काम में तो उनके सब ही मंत्री सक्षम हैं।
पटनायक नाम के यूजर ने लिखा कि मोदीजी ही हैं जो एक भी दंगा नही होने दिया 2017 से 2022 तक। इंजीनियर नाम के यूजर ने लिखा कि और आपकी चहेती सपा आ गयी तो एक सैफई के लिए “ठुमका मंत्री” पक्का बनेगा। कार्तिकेय भार्गव नाम के यूजर ने लिखा कि आयेगी तो बीजेपी ही भाई साहब लेकिन कोई दंगा मंत्री नहीं होगा अपितु दंगा निरोधक दस्ता और मजबूत हो जायेगा।