दिल्ली में मंगलवार को दिनदहाड़े ATM कैश वैन के गार्ड की गोली मारकर हत्या कर 8 लाख रुपये लूटने का मामला सामने आया है! इस खूनी वारदात को नार्थ दिल्ली के वज़ीराबाद इलाक़े में अंजाम दिया गया! गार्ड ने लुटेरों से बचने की कोशिश की लेकिन लुटेरों ने गार्ड को गोली मार दी और कैश लूट के फ़रार हो हो गये! हालाँकि पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और लुटेरों की लगातार जाँच की जा रही है ! पुलिस का कहना की की किसी इनसाइडर आरोपी ने ही इस वारदात को अंजाम दिया है ! इस घटना के बाद से इलाक़े के लोग काफ़ी डरे हुए है और कोई भी इस पर खुलकर बोलने को तैयार नहीं है !