आईएआरआई ने निःशुल्क किया धान एवं मूंग का बीज वितरण                          

अनुसूचित जाति उप परियोजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति के कृषकों के बीच निःशुल्क बीज वितरण   

सुभाषचंद्र कुमार
समस्तीपुर । भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, क्षेत्रीय केन्द्र, पूसा, समस्तीपुर (बिहार) पर केन्द्र सरकार द्वारा संचालित अनुसूचित जाति उप परियोजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति के कृषकों को दिनांक 30 जून 2024 को धान की नवीन उन्नत सुगन्ध-5 (150 कृषको) एवं मूंग की पूसा विशाल (50 कृषको) एवं अरहर की पूसा-151 (50 कृषको) को समस्तीपुर जिले के प्रखण्ड शिवाजीनगर ग्राम-बंदा, पो.-बन्दा, पंचायत-दसौत, में वितरण किया गया।
बीज वितरण कार्यक्रम में मुखिया रामबालक साह, वार्ड सदस्य अमला देवी, कमल मांझी, घनश्याम कुमार मांझी, पवित्री देवी ने भाग लिये।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के मुख्य तकनिकी अधिकारी, मीरा पाण्डे, तकनीकी, ने अनुसूचित जाति के कृषकों को बीज वितरित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। साथ ही कृषको को अधिक आय प्राप्त करने के लिए धान, अरहर एवं मूंग की अधिक पैदावार प्राप्त करने की नवीन उत्पादन तकनिकी की जानकारी प्रदान किए।
इस कार्यक्रम में संस्थान के अन्य कर्मचारी श्री सुरेन्द्र कुमार राय, एवं मो0 हसनैन आलम इत्यादि कर्मचारियों ने भाग लियाकार्यक्रम के दौरान 29 जून को धान की नवीन उन्नत प्रजाती सुगन्ध-5 (150 कृषको) को दरभंगाा जिले के प्रखंड-जाले, पंचायत-बंधौली धमाद, में वितरण किया गया। बीज वितरण कार्यक्रम में सरपंच मानती देवी एवं सहयोगी रामप्रताप चौपाल ने भाग लिया।
 कार्यक्रम में सुशील कुमार एवं भोला पासवान आदि कर्मचारियों ने भाग लिया।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *