गाजियाबाद के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का हुआ भव्य स्वागत
द न्यूज 15 ब्यूरो
गाजियाबाद। बीजेपी का जिलाध्यक्ष बनने पर चौधरी चैनपाल बैसोया का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ ही गुर्जर समाज ने चैनपाल बैसोया को माल्यार्पण कर उनका सम्मानित किया। इस अवसर पर चैनपाल बैसोया ने कहा कि वह गाजियाबाद की 36 बिरादरी को साथ चलेंगे। सभी कार्यकर्ताओं को बराबर सम्मान मिलेगा। उन्होंने कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें जो यह सम्मान दिया उसका बहुत-बहुत आभार। साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें जिम्मेदारी दी गई है उसे वह पूरी मेहनत और ईमानदारी से निभाएंगे। इस अवसर पर किसान नेता और समाजसेवी डॉ. नरेंद्र तंवर ने भी चौधरी चैनपाल का स्वागत किया।