
मुजफ्फरपुर/बंदरा। गायघाट सामाजिक मंच की ओर से बंदरा प्रखंड मुख्यालय में एकदिवसीय भूख हड़ताल आयोजित किया गया। भूख हड़ताल प्रखण्ड की विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर किया गया। जिसमें बंदरा प्रखंड के पिलखी पुल से, पीरापुर -सुन्दरपुर- रतवारा होते हुए तेपरी तक की जर्जर सड़क का चौड़ीकरण एवं निर्माण कार्य अभिलंब शुरू करवाने,
मतलूपुर पंचायत अंतर्गत करमैठा गांव में प्राथमिक विद्यालय के भवन का जीर्णोद्धार करने,प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ सभी निर्धन एवं जरूरतमंद लोगों को दिलाने,मतलूपुर मंदिर से लेकर रतवारा घाट तक अधुरे बचे हुई सड़क का निर्माण कार्य करने,नल जल योजना के अंतर्गत आने वाले सभी पंचायतों की समय समय पर टंकी की सफाई एवं शुद्ध पेय जल की गुणवत्ता जांच सुनिश्चित करने आदि की मांगे शामिल है।
इस भूख हड़ताल में मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह, प्रखंड अध्यक्ष रुपेश कुमार,आलोक कुमार पाठक, मणिभूषण सिंह,विश्वनाथ राय, मनोज कुमार सिंह, राममूर्ति ठाकुर, मनीष झा, विरेन्द्र पासवान, शम्भू कुमार झा, धर्मेन्द्र कुमार चौधरी, पवनदेव गुप्ता, सुखविंदर यादव, मुकेश महतो , मिलन ठाकुर, शिव कुमार त्रिवेदी इत्यादि कार्यकर्ताओं ने भाग लिया
शाम में बीडीओ ने लस्सी पिलाकर भूख हड़ताल खत्म कराया और समास्याओं के समाधान का आश्वाशन दिया।
इस डेलिगेशन का नेतृत्व मंच के मार्गदर्शक सह पूर्व कुलपति डॉ. गोपाल जी त्रिवेदी ने किया।