महिला सहकर्मी को इतनी जोर से गले लगाया, टूट गयीं तीन पसलियां

0
324
Spread the love

दफ्तरों से कई बार बेहद चौंकाने वाली खबरें सामने आ जाती हैं। कई बार किसी सहकर्मी को दूसरे सहकर्मी की वजह से काफी नुकसान उठाना पड़ता है तो कई बार कंपनी भी असमंजसक में पड़ जाती है। चीन से एक ऐसा अजब मामला सामने आया है कि जहां एक शख्स ने अपनी महिला सहकर्मी को इतने जोर से लगे लगाया कि उस महिला की तीन पसलियां टूट गईं।
दरअसल यह घटना चीन के किसी शहर की है। ट्रिब्यून ने अपनी एक रिपोर्ट में स्रोतों के हवाले से बताया कि दोनों रोज की ही तरह नार्मल तरीके से मिल रहे थे कि और सब एक दूसरे से बातचीत भी कर रहे थे। ठीक इसी दौरान महिला जब ऑफिस में एक साथी के साथ बातचीत कर रही थी तभी दूसरा साथी उसके पास आया और मजबूती से गले लगा लिया। लगे लगने के बाद महिला दर्द से कराह उठी। काफी देर तक उसे सीने में दर्द महसूस होता रहा। बाद में महिला जब अस्पताल गई तो पता चला कि उसकी नहीं बल्कि तीन हड्डियां टूटी हुई हैं। एक्सरे स्कैन में पता चला कि महिला की तीन पसलियां टूटी हुई थीं, जिनमें से दो पसली दाईं तरफ और एक बाईं तरफ की थी। इस र्द की वजह से उसे ऑफिस से भी छुट्टी लेनी पड़ी।
रिपोर्ट के अनुसार हालंकि यह मामला कुछ पुराना है लेकिन यह इसलिए चर्चा में आया क्योंकि अब इस पर कोर्ट की ओर से एक फैसला आया है। महिला ने अपने साथी पर आर्थिक नुकसान के लिए हर्जाना मांगते हुए मुकदमा दायर किया था। जिस पर कोर्ट ने आदेश दिया कि सहकर्मी महिला को करीब १.१६ लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here