Impact Player Rule: Hrithik shokeen बने भारत के पहले इम्पैक्ट प्लेयर। आपको बता दें की बीसीसीआई ने हाल ही में इंपैक्ट प्लेयर नियम की घोषणा की थी और ये नियम मुश्ताक अली ट्रॉफी से लागू होना था। तो आए सबसे पहले जानते हैं आखिर क्या है ये नियम?
Impact Player Rule
नियम के तहत टीम को टॉस के समय ही अपनी प्लेइंग 11 के साथ 4 substitute खिलाड़ी बताने होंगे। उन्ही 4 खिलाड़ियों में से किसी एक को रिप्लेस कर इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर 14वें ओवर तक टीम इस्तमाल कर सकेगी।
इम्पैक्ट खिलाड़ी जब भी किसी प्लेयर को रिप्लेस करेगा, तब वह खिलाड़ी मैच में वापसी नहीं कर पाएगा और बाकी का पूरा मैच इम्पैक्ट प्लेयर ही खेलेगा। कोई भी खिलाड़ी किसी भी खिलाड़ी को रिप्लेस कर सकता हैं।
Impact Player In IPL
अगर इस नियम को सभी अच्छे से समझ लेते हैं और अगर इस नियम से सभी प्लेयर्स सहमत रहेंगे तो इसे 2023 में होने वाले IPL(Indian Premiere League) में भी लागू इस इंपैक्ट प्लेयर नियम लागू कर दिया जाएगा। लेकिन अगर मैच 10 ओवर या उससे कम का होता हैं तो टीम इस नियम का इस्तेमाल नहीं कर सकेगी।
Syed Mushtaq Ali Trophy
आपको बता दें कि Syed Mushtaq Ali Trophy के पहले ही मैच में दिल्ली की टीम ने इस नियम का शानदार तरीके से इस्तेमाल किया और सेकंड इनिंग्स में Hiten Dalal को रिप्लेस कर ऋतिक शौकीन को इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर मैदान में उतारा गया।
रितिक ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर 3 ओवर में महज 13 रन देकर 2 विकेट चटकाए, और बन गए देश के पहले इंपैक्ट प्लेयर। बतादे की ऋतिक IPL में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेले थे। इस मैच में दिल्ली ने मणिपुर को 71 रन से हरा दिया। इसके अलावा तमिलनाडु और कर्नाटक ने भी इस इंपैक्ट प्लेयर नामक नियम का बखूबी इस्तेमाल किया।
यह खबर आपके लिए हमारे साथी Harsh Pathak ने लिखी थी। जानकारी कैसी लगी आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं।
इस लिंक पर क्लिक कर आप हमारे YouTube चैनल पर जा सकते है।