द न्यूज फिफ्टीन
किरतपुर। रालोद नेता काजी तारिक अली ने शहर के मुख्य चौराहों पर बढ़ते अतिक्रमण पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि शहर के व्यस्तम चौराहों पर जाम लगा रहता है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि अतिक्रमण को नियंत्रित किया जाये।जिससे आवागमन बाधित ना हो।
किरतपुर में बस स्टैंड से मण्डावर जाने वाला मार्ग इस समय सबसे व्यस्तम मार्ग है। परंतु इस रोड से गुजरना बहुत मुश्किल हो रहा है। कुछ दुकानदार अपनी दुकानों के बाहर रेड़ी पटरी व ठेले लगवाते हैं। सुत्र बताते हैं कि कुछ दुकानदार ठेली व अतिक्रमण करने वालो से किराया वसूलते हैं। जिस कारण दुकानों के सामने खड़ी रेड़ी पटरी वाले अतिक्रमण का कारण बनते हैं।
काजी तारिक अली ने अतिक्रमण को हटवाने की मांग के साथ राय दी है कि नगर पालिका प्रशासन द्वारा ऐसी व्यवस्था की जाये। जिससे रेड़ी पटरी व ठेली वाले किसी एक स्थान पर खड़े होकर अपनी रोजी-रोटी कमा लें। उन्होंने बताया कि बैंक आफ बड़ौदा से नगीना चौराहा पर जो सड़क है उस स्थान पर दोनों ओर काफी स्पेस है। पुलिस व पालिका प्रशासन वहां पर रेड़ी पटरी, ठेली वालों को खड़ी रहने की अनुमति दे तो बस स्टैंड, अम्बेडकर मुर्ति, जैन चौराहा और मण्डावर रोड पर जाम से निजात मिल जायेगी।