हजार मुस्लिम समाज की स्थापना दिवस पर होगा छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह

0
21
Spread the love

जामुड़िया– जामुड़िया के नंदी रोड स्थित नजरूल सतवार्षिकी भवन (टाउन हॉल) में गुरुवार को हजार मुस्लिम समाज कमिटी की ओर से एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें आगामी 6 अक्टूबर को समाज के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी गई।
हजार मुस्लिम समाज के महासचिव अब्दुल कयूम ने बताया कि 6 अक्टूबर, रविवार को समाज की ओर से माध्यमिक, उच्च माध्यमिक, स्नातक और मदरसा से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। हर साल की तरह इस वर्ष भी समाज की ओर से मेधावी छात्रों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने यह भी बताया कि 4 अक्टूबर को समाज का 73वां स्थापना दिवस है, जिसके उपलक्ष्य में प्रत्येक मस्जिद में पूर्वजों का स्मरण करते हुए विशेष प्रार्थनाएं की जाएंगी। हजार मुस्लिम समाज का गठन 4 अक्टूबर 1952 को हुआ था।
सम्मान समारोह के दौरान जामुड़िया और बाराबानी क्षेत्र के 20 विद्यालयों के टॉपर छात्र-छात्राओं को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही 6 अक्टूबर के दिन समाज के केंद्रीय भवन केलेजोडा में टारगेट माध्यमिक कोचिंग सेंटर का उद्घाटन भी किया जाएगा, जिसमें 19 अक्टूबर से 18 दिसंबर तक छात्र-छात्राओं को कोचिंग दी जाएगी।
इस साल 82 माध्यमिक, 114 उच्च माध्यमिक, 2 स्नातक और 4 मदरसा उत्तीर्ण छात्रों सहित कुल 250 विद्यार्थियों को सम्मानित करने का लक्ष्य रखा गया है।
इस अवसर पर हजार मुस्लिम समाज के अध्यक्ष हाजी अब्दुर रहीम, उपाध्यक्ष शेख कमरुद्दीन, शेख सज्जाद, महासचिव अब्दुल कयूम, शिक्षा सचिव असगर मंडल, संयुक्त सचिव अब्दुर रज्जाक और केंद्रीय कमिटी के सदस्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here