बिथान में होली मिलन समारोह आयोजित

0
6
Spread the love

 कई राजनीतिक दल के नेता दिखे एक साथ

बिथान: प्रखंड क्षेत्र के इंदु गुप्ता बैंकेट हॉल बिथान में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर कई राजनीतिक दलों के नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ताएं एक-साथ नजर आए। कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता इंदु गुप्ता ने गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। उन्होंने कहा कि सिर्फ होली मिलन समारोह ही मिलने-जुलने का त्योहार है। हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई आपस में सब भाई-भाई हैं। यह कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है। खुशी का माहौल है। सुरेंद्र गुप्ता ने कहा कि होली में तो गैर भी गले मिलते हैं। राजनीतिक दल के लोग अलग-अलग हो सकते हैं, लेकिन दिल एक है।चुनावी साल होने के कारण इस होली मिलन की चर्चा राजनीतिक गलियारों में भी हो रही है। मौके पर सत्यनारायण यादव, मुखिया राजेश कुमार यादव, सौरभ कुमार, संदीप कुमार,रजनीश कुमार, पूर्व प्रखंड प्रमुख जवाहर यादव,जवाहर साह,पन्नू साह, फूल कुमार समेत सैकड़ो महिला एवं पुरुष शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here