Hinduism Based Hollywood Movies
Hinduism Based Hollywood Movies : भारत में Hollywood फिल्मों को बड़े चाव से देखा जाता हैं Hollywood के लिए भारत एक बहुत बड़ा बाजार भी है। भारत में लोग Hollywood के बड़े स्केल की फिल्में और ग्राफिक्स के मुरीद है, यहां तक की स्कुल कॉलेज के बच्चों में Hollywood फिल्में देखने वाले अपना एक अलग ग्रुप ही बना कर रखते है। क्योकि Hollywood की फिल्मों को भारत में एक दुर की कौड़ी माना जाता है।
लेकिन क्या आपको पता है कि कई Hollywood की कई फिल्में जिनमें की बड़ी ऐतिहासिक फिल्में भी शामिल है भारत के हिन्दु धर्म से प्रेरित होकर बनाई गई है, इसके साथ इन फिल्मों के निर्माताओं ने भी अपने इंटरव्यु मे भी इन बातों को अपनाया हैं कि उन्होने भारत के हिन्दु – देवताओं से प्रेरणा पा (Hinduism Based Hollywood Movies) कर फिल्मों की कहानियों को नई धारा दी है। तो चलिए जानते है कि वो कोन सी फिल्में है जो हिन्दु देवी देवताओं से प्रेरित होकर बनाई गई जिनको आपको जरुर देखना चाहिए।
-
अवतार –
अवतार का नाम आते ही आपने ये तो जरुर सोचा होगा कि ये नाम कही हिन्दी वाला अवतार ही तो नही ? हालही में अवतार फिल्मे के सीक्वल के आने की बात चल रही है लेकिन क्या आपको पता है कि इस फिल्म का नाम संस्कृत के शब्द अवतार से ही लिया गया है। जी अवतार फिल्म के डायरेक्टर जेम्स कैमरन ने अपने इंटरव्यू में बताया कि वे
इस शब्द का उद्गम (Hindu mythology movies) हिन्दु धर्म की पौराणिक कथाओं से हुआ है, जिसमें वे एक बार मर कर दोबारा दूसरा जन्म लेते थे जिसे अवतार माना जाता था, हमने अपनी फिल्म में इस कान्सेप्ट को थोड़ा घुमा अलग तरीके से प्रयोग करते हैं, फिल्म भविष्य की टेक्नॉलाजी की बात करती है। जिसमें इंसान खुद को बदल लेता है एक अन्य बायोलॉजिकल बॉडी में।
-
मैट्रिक्स –
मैट्रिक्स फिल्म को Hollywood फिल्मों की सबसे मशहुर फिल्मों मे से एक माना जाता है इस फिल्म के गाने से लेकर कहानी के आधार में हिन्दु धर्म (Hindu mythology movies) के रिफरेन्स देखा जा सकता है। फिल्म में नवरस गाने का प्रयोग किया गया हैं।
ॐ असतो मा सद्गमय ।
तमसो मा ज्योतिर्गमय ।
मृत्योर्मा अमृतं गमय ।
ॐ शान्तिः शान्तिः शान्तिः ॥
इसके अलावा मैट्रिक्स के सीक्वल में भारत की प्रियंका चोपड़ा भी एक किरदार में नजर आतीं है। हालाकि कुछ लोग इसे बौद्ध और हिन्दु धर्म का मिलाजुला परिणाम बताते हैं।
क्या है हिन्दी बनाम कन्नड़ विवाद Ajay Vs Kiccha ?
-
Life of Pi –
2012 में आई लाइफ ऑफ पाई फिल्म में मुख्य किरदार पूरी कहानी में ही हर धर्म को निभाकर उनकी बारिकियों को परखता हैं। इसके अलावा फिल्म के बड़े भाग में भगवान विष्णु के बारे में प्रचलित पौराणिक कथाओं (Hollywood Movies Based on Mythology) का रिफरेंस मिलता हैं। फिल्म के किरदार और बड़ा भाग भारत में ही शूट हुआ है।
- Eternals – Eternals फिल्म में मुख्य किरदार हिन्दु रीतिरिवाज से शादी करते हैं ये फिल्म मारवल बैनर के अतर्गत बनाई गई। हालाकि Twitter पर ये फिल्म अपने किंसिग सीन के लिए ट्रोल भी हुई क्योकि इस फिल्म में शादी के साथ किंसिग सीन को भी दर्शाया गया था जो कि भारत में एक टैबू हैं।
- The Legend of Bagger Vance – साल 2000 में आई फिल्म में मुख्य किरदारों को महाभारत के कृष्ण और अर्जुन की तरह दिखाया गया हैं। इस फिल्म मेे मशहुर किरदार के तौर पर विल स्मिथ और मैट डेमन भी दिखते हैं।
Hollywood Movies या वेब सीरीज में किसी न किसी रुप में भारत का जिक्र मिल ही जाता है क्योकि भारत की पौराणिक कथाएं इतनी विस्तृत और बड़ी है जिससे हजारों कहानियां बनाई जा सकताी हैं। क्योकि Hollywood अपने ग्राफिक्स और CGI में दुनिया में सबसे आगे है इसलिए उन्हे भी कल्पना से परे कहानियां चाहिए जिसके लिए वे भारत का रुख करती है इसलिए हमें कई बार फिल्में भारत की पौराणिक कथाओं से प्रेरित (Hinduism Based Hollywood Movies) लगती हैं। लेकिन हम Hollywood की मेहनत को भी नकार नही सकते हैं।
यहां क्लिक कर आप The news 15 के YouTube Channel पर जा सकते हैं