राम मंदिर निर्माण को लेकर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा है कि जनता से जो वादा किया था वो पूरा किया ओैर बाबर का कब्जा हटाकर हमने राम मंदिर बनाया है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर को बनाने का जो संकल्प लिया था वो आज पूरा होने जा रहा है । उन्होंने कहा कि लोगों को लगता था कि राम मंदिर बनाएंगे तो साम्प्रदायिक विवाद होगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ बल्कि हिन्दू मुस्लिम भाईचारा बढ़ा है।
त्रिपुरा में एक कार्यक्रम में बोलते हुए हिमंत बिस्वा ने कहा कि हमने संकल्प लिया था कि अगर हमारी सरकार आएगी तो हम रामजन्मभूमि में राम मंदिर बनवाएंगे, लोगों को इस बात का विश्वास नहीं था। कुछ लोग सोचते थे कि अगर राम मंदिर बनाने जाएंगे तो हिन्दू और मुसलमानों के बीच में साम्प्रदायिक तनाव हो जाएगा। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने जो कर दिखाया वह लोग देखते रह गये। उनका कहना है कि मंदिर भी बन रहा है और हिन्दू मुसलमानों के भाईचारे में कोई कमी नहीं आ रही है। देश की तरक्की भी हो रही है। 500 साल बाबर के नाम में हम तप किया था कि जहां राम ने जन्म लिया, वहां बाबर ने कब्जा कर लिया था। आज हमने बाबर को हटाया और राम के भव्य मंदिर के निर्माण का काम शुरू कर दिया है।
राम मंदिर का 50 प्रतिशत काम पूरा
अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर का 50 प्रतिशत काम पूरा किया जा चुका है। गत साल श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के एक सदस्य ने बताया था कि मंदिर का 50 प्रतिशत काम पूरा कर लिया गया है और जनवरी 2024 तक राम मंदिर को खोल दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि मंदिर में भगवान राम और अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियां स्थापित की जाएंगी। इसके अलावा यह भी कहा गया कि मंदिर के निर्मार का कार्य काफी तेजी से चल रहा है।