पटना । उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र में हेलीपैड के पास एलजेपी आर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गया। इस घटना को लेकर एलजेपी आर के नेता अशरफ अंसारी ने बताया कि उजियारपुर लोकसभा के मोहिउद्दीनगर में कार्यक्रम के दौरान हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होते होते बचा।
चिराग पासवान चुनाव प्रचार के लिए उजियारपुर लोकसभा गए थे। उजियारपुर में एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे। इस दौरान उनके हेलिकॉप्टर का पहिया उड़ान भरने से पहले अचानक जमीन में धंस गया। हादसे में चिराग पासवान बाल बाल बच गए। इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है।
हेलीकॉप्टर का पहिया मिट्टी में धंसा, बाल-बाल बचे चिराग पासवान
