Helicopter Crash : केदारनाथ दर्शन से लौटते वक्त आग का गोला बन गिरा हेलीकाप्टर, सात की मौत

0
155
Spread the love

उत्तराखंड में केदारनाथ यात्रा के दौरना मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई। दरअसल एक हेलीकाप्टर केदारनाथ तीर्थयात्रियों को ले जा रहा था कि यह क्रैश हो गया। दर्शन कर लौट रहे लोगों के साथ यह हादसा केदारनाथ से दो किलोमीटर दूर गरूड़चट्टी के पास हुआ। स्थानीय लोगों ने बताया कि तेज आवाज के साथ उन्होंने आग का गोला देखा। घटनास्थल पर एसडीआरएफ व अन्य अफसरों की टीम डटी हुई है। यह हेलीकाप्टर निजी कंपनी आर्यन का था। केदारनाथ यात्रा के दौरान कई लोग हेलीकाप्टर का सहारा लेते हैं ताकि जल्दी मंदिर तक पहुंच सकें। हादसे को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दुख जताया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी हादसे पर दुख व्यक्त किया है।
यह भी बताया जा रहा है कि वहां मौसम काफी खराब है। इस हेलीकाप्टर पर ६ लोग सवार थे। जिनकी मौत हो गई है। मुख्यमंत्री के विशेष प्रधान सचिव अनिभव कुमार ने बताया कि उत्तराखंड के फाटा में हेलीकाप्टर दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई है।

मरने वालों में दो पायलट भी शामिल

बताया जा रहा है कि मरने वालों में दो पायलट भी शामिल हैं। जानकारी के अनुसार मरने वालों में तीन यात्री गुजरात के रहने वाले थे और पायलट बुंबई से थे। कहा जा रहा है कि जो शव हैं बहुत बुरी तरह से झुले हुए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब यह हादसा हुआ तो बहुत जे धमाके की आवाज आई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here