लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्य तिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि

0
8
Spread the love

पटना। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्य तिथि पर राजकीय समारोह का आयोजन पटेल चौक, चितकोहरा पुल के निकट स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रतिमा प्रांगण में किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल श्री राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने स्व० सरदार वल्लभ भाई पटेल की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री श्री जनक राम, विधान पार्षद श्री संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, पूर्व मंत्री श्री विक्रम कुंवर, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव श्री कुमार रवि, जिलाधिकारी डॉ० चन्द्रशेखर सिंह, राज्य नागरिक परिषद् के पूर्व महासचिव श्री अरविंद कुमार, बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य श्री शिवशंकर निषाद सहित अन्य सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम में सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा आरती पूजन, भजन, कीर्तन, बिहार गीत और देशभक्ति गीत के माध्यम से सरदार पटेल के व्यक्तित्व और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर उनकी अद्वितीय भूमिका और देश की एकता व अखंडता को बनाए रखने के लिए उनके द्वारा किए गए बलिदान को सराहा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here