ओमिक्रॉन से निपटने को स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार

0
474
तैयार
Spread the love

नहीं होगा सांसों का संकट, जनपद में ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था : सीएमओ

विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों पर 11 ऑक्सीजन प्लांट क्रियाशील

31 अस्पतालों में 4582 बेड तैयार

नोएडा । कोरोना के नये स्वरूप ओमिक्रॉन से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने पुख्ता इंतजाम कर लिये हैं। सरकारी और निजी चिकित्सालयों में जहां सतर्कता बढ़ा दी गयी है वहीं कोविड जांच का दायरा भी बढ़ा दिया गया है। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुनील कुमार शर्मा ने दी। उन्होंने कहा कि  जनपद में हालांकि ओमिक्रॉन का अभी तक कोई भी मामला सामने नहीं आया है, फिर भी एहतियातन सतर्कता जरूरी है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया- कोविड से निपटने के लिए जनपद के 31 चिकित्सालयों में 4582 बेड आरक्षित कर लिये गये हैं। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयार है। उन्होंने बताया जनपद में ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था है। दो सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों बिसरख और दादरी सहित विभिन्न सरकारी चिकित्सालयों में ऑक्सीजन के 11 प्लांट क्रियाशील किये जा चुके हैं। वहीं अन्य सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर 686 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की व्यवस्था है। यह कंसंट्रेटर आपात स्थिति से तत्काल निपटने में मदद करेंगे। उन्होंने बताया – जनपद में छह ऐसे निजी अस्पताल हैं जहां ऑक्सीजन के पर्याप्त इंतजाम हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इन अस्पतालों  को सतर्क रहने का निर्देश दिया हुआ है।

डा. सुनील कुमार शर्मा  ने बताया- कोरोना की दूसरी लहर में  एकाएक बढ़ी ऑक्सीजन की मांग को देखते हुए अब ऑक्सीजन की पूरी व्यवस्था की गयी है। उन्होंने बताया- कोविड अस्पताल में जहां 2500 लीटर प्रति मिनट क्षमता के चार ऑक्सीजन प्लांट स्थापित हैं वहीं जनपद के विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों पर 1000 और 500 लीटर प्रति मिनट क्षमता वाले ऑक्सीजन प्लांट मौजूद हैं।

रैंडम जांच शुरू

सीएमओ ने बताया दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों की निगरानी बढ़ा दी गयी है। बस स्टेशन पर तैनात विभाग की टीम आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच कर रही हैं। उन्होंने बताया यदि किसी भी व्यक्ति की एंटीजन रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो उसकी तुरंत आरटीपीसीआर जांच करायी जाएगी और इस बीच उसे आइसोलेशन में रखा जाएगा।

सांस के मरीजों की निगरानी बढ़ायी

डा. सुनील कुमार शर्मा ने बताया – सरकारी और निजी चिकित्सालयों को अलर्ट जारी कर सांस के मरीजों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिये गये हैं। किसी भी मरीज में आईएलआई (इन्फ्लूएंजा लाइक इलनेस) और सारी (सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी इंफेक्शन) के लक्षण दिखते हैं तो तुरंत सतर्कता बरती जाए।

लक्षण दिखने पर कोविड टेस्ट कराएं

सीएमओ ने कहा- जुकाम, खांसी, बुखार आईएलआई (इन्फ्लूएंजा लाइक इलनेस) या सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी इंफेक्शन (सारी) के लक्षण आने पर तुरंत चिकित्सक से परामर्श लेकर अपना कोविड टेस्ट कराएं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह सुविधा निशुल्क उपलब्ध है।

टीके की दोनों डोज जरूर लगवाएं

डा. शर्मा ने कहा – कोविड रोधी टीका लगवाने से कोविड की गंभीरता का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है, इसलिए यदि अभी तक जिन लोगों ने टीकाकरण नहीं करवाया है वह अवश्य कराएं। इसके साथ ही जिन लोगों ने अभी तक केवल टीके की एक डोज ली है वह समय पर दूसरी डोज भी अवश्य लें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here