निशुल्क जांच शिविर में हुआ 99 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण

0
8
Spread the love

मंडावर (बिजनौर) ए.डी.एन जूनियर हाई स्कूल केला वाला ग्राम शहबाजपुर मंडावर जिला बिजनौर मे अखिल आर्यावर्त रवा राजपूत एकता एवं सेवा समिति( उप समिति बिजनौर उत्तर प्रदेश भारत) के सौजन्य से विवेक मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल बिजनौर द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया जिसमें डॉक्टर जैनुल एमबीबीएस फिजिशियन आई डिपार्टमेंट से डॉक्टर नीरज सिंह,मैनेजर संजीव शर्मा,मार्केटिंग दीपक राजपूत ,लवकुश शर्मा ने प्रतिभाग किया डॉक्टरों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 99 मरीजो का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ शुगर एवं आंखों की जांच निशुल्क की गई समिति के आग्रह पर श्री राम मेडिकल स्टोर केला वाला शहबाजपुर राहुल राजपूत द्वारा दवाइयों पर 10 से 60% तक की छूट दी गई शुभ अवसर पर विद्यालय प्रबंधक एवं महासचिव अखिल आर्यावर्त रवा राजपूत एकता एवं सेवा समिति बिजनौर शेखर सिंह राजपूत, योगेश कुमार राजपूत निवासी ग्राम अब्दुल खैरपुर बंगर , शिवकुमार राजपूत निवासी ग्राम पदमपुर संरक्षक अखिल आर्यावर्त रवा राजपूत एकता एवं सेवा समिति बिजनौर,मास्टर सुभाष सिंह राजपूत, देवेश राजपूत पत्रकार निवासी ग्राम रानीपुर आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here