Site icon

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने बंधाया विनय के परिवार को ढांढस

कल्याण बोले-आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने की जरूरत

करनाल (विसु)। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण आज दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिवार को ढांढस बंधाने उनके निवास स्थान सेक्टर-7 पहुंचे। उन्होंने ईश्वर से विनय को अपने चरणों में स्थान देने की प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ने के लिए सभी को एकजुट होने की जरूरत है।
इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि इस घटना को लेकर केंद्र व राज्य सरकार बेहद गंभीर है। प्रधानमंत्री ने कहा है कि घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई की जाएगी जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि देश की मजबूती, अखंडता अथवा माहौल को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ सरकार ठोस कदम उठाएगी।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि यह समाज की भी जिम्मेदारी है कि ऐसे समय में पीड़ित परिवार को सहयोग करे। चूंकि विनय नरवाल का गांव भूसली घरौंडा विधानसभा क्षेत्र में है, इसलिए उनके लिए यह एक तरह से पारिवारिक मामला है। वे इस परिवार से लगातार संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि विनय की हत्या से परिवार को जो क्षति हुई उसकी पूर्ति तो कोई नहीं कर सकता पर जनप्रतिनिधि व समाज के नाते सब इस परिवार के साथ खड़े हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी विनय नरवाल के परिवार को 50 लाख रुपये और एक सदस्य को नौकरी देने की घोषणा की है।
विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि पूरा देश व दुनिया घटना की निंदा कर रही है। आतंकवाद दूसरे देशों के लिए भी चिंता का विषय है। भारत ने इसके खिलाफ लड़ाई लडऩे का संकल्प लिया है। आतंकवाद के खिलाफ लडऩे के लिए सभी को एकजुट होने की जरूरत है। प्रधानमंत्री भी इस विषय पर गंभीर है। सरकार इस मामले में कड़ी कार्रवाई की दिशा में आगे बढ़ रही है।

Exit mobile version