Site icon The News15

Hariyana : पानीपत में सिलेंडर लीकेज से घर में लगी आग, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

Chamoli: Rescue operations underway near Dhauliganga hydropower project after a glacier broke off in Joshimath causing a massive flood in the Dhauli Ganga river, in Chamoli district of Uttarakhand, Sunday, Feb. 7, 2021. (PTI Photo)(PTI02_07_2021_000196B)

हरियाणा के पानीपत में बड़ा हादसा हो गया। तहसील कैंप में राधा फैक्टरी के पास गुरुवार सुबह एक घर में गैस सिलेंडर लीक होने के कारण पूरा घर आग की चपेट में आ गया। उस वक्त घर के अंदर पति-पत्नी और चार बच्चे मौजूद थे। हादसे में पूरा परिवार जलकर राख हो गया। मौके पर तत्काल पुलिस प्रशासन पहुंच गया। अधिकारी छत के रास्ते दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुए। दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है। किसीको घर के अंदर जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है।
जानकारी के अनुसार गांव बिचपड़ी की गली नंबर चार में यह हादसा हुआ था।

इस आग में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में दंपत्ति समेत उनकी दो बेटी और दो बेटे शामिल हैं। जानकारी के अनुसार जिस वक्त गैस सिलेंडर मे आग लगी, वह खाना बनाने की तैयारी कर रहे थे।   आग इतनी तेजी से फैलीि क उन्हें अंदर  से बाहर निकलने या शोर मचाने तक का मौका नहीं मिला। जब तक पड़ोसी वहां पहुंचे तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था। पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरी घटना की जांच कर रही है। मृतकों में पति-पत्नी और ४ बच्चे थे। हादसे में अब्दुल (42) अफरोज (40) उनकी दो बेटियां रेशमा (20) और इशरत (17) जलकर राख हो गये। दंपति के दो बेटों अब्दुल (12) की भी सिलेंडर ब्लास्ट में मौत हो गई।

आग इतनी तेजी से फैली कि उन्हें अंदर से बाहर निकलने या शोर मचाने तक का मौका नहीं मिला। जब तक पड़ोसी वहां पहुंचे, तब तक सब कुछ जलकर खाक हो चुका था। पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरी घटना की जांच कर रही है। मृतकों में पति-पत्नी और 4 बच्चे थे। हादसे में अब्दुल (42 साल), अफरोज (40 साल), उनकी दो बेटियों रेशमा (20) और इशरत (17 साल) जलकर राख हो गए। दंपति के दो बेटों अब्दुल (12 ) और अकफान (10 साल) की भी सिलेंडर ब्लास्ट में मौत हो गयी।

Exit mobile version