हरियाणा– हरियाणा शिक्षा विभाग ने 10वीं ,12वीं के छात्रों के लिए सामूहिक अलार्म या मास अलार्म बजाने की घोषणा की है। मिलीं जानकारी के अनुसार अगले कुछ महीनों में हरियाणा के मंदिरों, मस्जिदों, गुरुद्वारों और अन्य पूजा स्थलों से लाउडस्पीकर बजाए जाएंगे। ताकी छात्रों की नींद और आलस छोड़कर अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे सके। छात्रों के लिए ये अलार्म शाम 4:30 बजें बजाए जाएंगें। साथ ही विभाग ने शीतकालीन छुट्टी के दौरान 10 बजे से 2 की अतिरिक्त क्लास जारी करने के भी निर्देश दिए है। त्र में आगे कहा गया है कि परीक्षा की तैयारी के लिए उचित माहौल मुहैया कराना पूरे समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है. ऐसा समाज जो बच्चों की शिक्षा में सहायता प्रदान करता है।
डीजे पर पाबंदी
हरियाणा शिक्षा विभाग ने छात्रों के द्वारा लाउडस्पीकर पर भी पाबंदी लगा दी है। ताकी छात्रों को पढ़ाई करने में किसी तरह की कोई रूकावट ना हो। अलार्म रात की जगह इसलिए चुना है ताकि छात्रों को किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो ओर वे पढ़ाई पर पुरी तरह फोकस कर सके।
शीतकालीन छुट्टियां रद्द
सरकार ने बच्चों के उजव्वल भविष्य को देखतें हुए पड़ने वाली सर्दी कीी छुट्टीयों को भी रद्द कर दिया है। विभाग ने शीतकालीन छुट्टी के दौरान 10 बजे से 2 की अतिरिक्त क्लास जारी करने के भी निर्देश दिए है। त्र में आगे कहा गया है कि परीक्षा की तैयारी के लिए उचित माहौल मुहैया कराना पूरे समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है। ऐसा समाज जो बच्चों की शिक्षा में सहायता प्रदान करता है।