Site icon

Hal-e-Vindhyachal : गांवों से भी बदतर विंध्य धाम के हालात…

Hal-e-Vindhyachal, MPs don't pay Attention, Assurance of Getting the Job Done

Hal-e-Vindhyachal : विंध्य धाम की सड़कों पर है जलजमाव और कीचड़

Hal-e-Vindhyachal : मिर्जापुर जनपद के विंध्याचल की हालात मानो गांव से भी बदतर होता दिख रहा है। विंध्य धाम की सड़कों पर गड्ढों के साथ जलजमाव और कीचड़ का दृश्य बेहद ख़राब है। बात जनपद की करें तो न जाने कितने महापुरुष यहां से राजधानी पहुंच कर सभी को गौरवान्वित कर रहे हैं। ऐसे में राजधानी चाहे प्रादेशिक हो या राष्ट्रीय हो। सत्ताधारी नेताओं को देख लें तो जनपद के रहने वाले एक महापुरुष अरुण सिंह पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव हैं, तो इसी क्रम में एक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एक केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, एक पूर्व राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल, साथ ही मिर्ज़ापुर के पांचों विधानसभा से 5 विधायक रत्नाकर मिश्रा, रमाशंकर सिंह पटेल, विनोद कुमार बिंद, अनुराग सिंह, राहुल प्रकाश कोल, और सत्ता शासित नगर पालिका, फिर तमाम बड़े बड़े पदधारी नेता हैं।

Also Read : खुद की कार्यशैली पर भी मंथन करना होगा अखिलेश यादव को!

 यहां क्लिक कर आप हमारे YouTube Channel पर जा सकते है

MPs don’t pay Attention : अब जायज भी है की लोगों को अपने शहर के उक्त तमाम सितारों से कुछ उम्मीदें होगी। बस फिर मजेदार बात यह है कि यह सितारे उन तमाम लोगों के सारे उम्मीदों पर पानी फेर देते हैं। अब बात सड़क की हो, विद्युत विभाग की हो, विकास की हो, या कोई समस्या हो, हर क्षेत्र में कुछ न कुछ परेशानियां जरूर हैं। बात मुद्दे की करते हुए जमीन पर आएं तो स्थिति यह है की जमीन तो खड़ा होने लायक ही नहीं, जिसके कारण गड्ढे और कीचड़ हैं।

बाकी तमाम नेताओं को भी क्या भैया उनके पास तो फॉर्च्यूनर और एंडेवर है, तो उनको कौन सा गड्ढे का एहसास और कीचड़ का छींटा पड़ने वाला है। Yes good Initiative : दिक्कत सभी आम जनमानस को है जो अगर साइकिल और बाइक से भी चले तो गिरने और गंदा होने का डर है। बस बाकी फिर पैदल वाले आम जनमानस तो विवश ही हैं भईया। हालांकि मुख्य भूमिका तो उस मुख्य जनप्रतिनिधि का होता है जिसको जनता विश्वास करके विजय तिलक लगाती है। बस फिर इंतजार है शर्म से परे हो चुके तमाम जनप्रतिनिधियों का जो स्थानीय को ध्यान से हटा भी दें तो धार्मिक क्षेत्र और धार्मिक पर्यटकों को ध्यान में रखते हुए कुछ अच्छा पहल करें।

Assurance of Getting the Job Done : THE NEWS 15 से बात करते हुए मिर्ज़ापुर नगर पालिका के अध्यक्ष, मनोज जायसवाल, ने कहा की धाम के सड़क विकास कार्य का जिम्मा राष्ट्रीय निर्माण निगम के अंतर्गत आता है। इसके नोडल अधिकारी सिटी मजिस्ट्रेट नामित होते हैं। हालाँकि मैं अपने पार्टी के उच्चाधिकारियों और पर्यटन मंत्री तक बात पहुंचाने का आश्वासन देता हूँ। साथ ही प्रसिद्द क्षेत्र का विकास और जल्द से जल्द सड़क निर्माण कराने का आश्वासन देता हूँ। Hal-e-Vindhyachal

 – प्यारे मोहन त्रिपाठी 

Exit mobile version