बिजनौर के लच्छीरामपुर गांव में गुलदार का आतंक, ग्रामवासियों में दहशत

0
68
Spread the love

3 दिन पहले गाय के दो बछड़ों को और बुधवार की रात कुत्ते को बनाया निवाला 

किरतपुर। ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत सुल्तानपुर सादात के ग्राम सुल्तानपुर सादात उर्फ लच्छीरामपुर मैं गुलदार का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है ग्राम वासियों की माने तो तीन दिन पहले ही ग्राम निवासी देवेंद्र कुमार पुत्र श्री भारत सिंह के गाय के बछड़ों को गुलदार ने अपना शिकार बनाया जिससे ग्राम वासियों में दहशत का माहौल बना हुआ था तभी 12 जून दिन बुधवार की रात गांव में ही एक कुत्ते को गुलदार ने अपना शिकार बनाया इससे गांव में और ज्यादा दहशत का माहौल बना हुआ है किसान भी अपने खेतों पर जाते हुए डर रहे हैं।

ग्राम प्रधान पति विपिन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने वन विभाग अधिकारियों को तीन दिन पहले ही सूचित कर दिया था कि गांव में गुलदार ने गाय के बछड़ों को निवाला बनाया है और गांव वालों में दहशत का माहौल है उन्होंने मांग पत्र द्वारा वन विभाग अधिकारियों से मांग की कि पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ा जाए,वन विभाग अधिकारियों ने आश्वासन दिया था की जल्द ही पिंजरा लगाया जाएगा लेकिन बीती रात फिर से गुलदार द्वारा कुत्ते को शिकार बनाया गया जिसकी जानकारी मिलते ही वन विभाग अधिकारियों ने इमरजेंसी में पिंजरा लगाने की बात कही, विपिन जी ने बताया कि आज ही पिंजरा लगा दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here