Gujarat Vidhan Sabha Election : कौन होगा गुजरात का अगला CM ?

0
308
Spread the love

Gujarat Vidhan Sabha Election

Gujarat Vidhan Sabha Election : आपने बीते दिनों गुजरात में PM की आवाजाही की कई खबरे सुन ली होंगी। भाई WHO के चीफ ऑफ डायरेक्टर सभी को गुजराती में नमस्ते बोल के गए थे। इसी के साथ हार्दिक पटेल के बयान भी खबरों में भी आने लगे। हार्दिक अपने आप को राम भक्त बताकर हिन्दू होने पर गर्व महसूस कर रहे थे। अब अचानक ये कांग्रेस के हार्दिक ऐसे बयान भला क्यों देगे?

जी बिल्कुल हार्दिक भी दूसरे कांग्रेसी नेताओं की तरह आला कमान और पार्टी में अपनी बात न सुनी जाने के कारण नाराज है इसलिए बेस्ट पॉसिबल ऑप्शन BJP की ओर देख रहे हैं। आप समझ तो गए होंगे की प्रधानमंत्री से लेकर स्थानीय नेता इतने सक्रिय क्यों दिख रहे, जी गुजरात में साल के अंत में विधानसभा के चुनाव (Gujarat Vidhan Sabha Election) होने वाले है इसलिए नेताओं का रूठना मनाना आना जाना लगा रहेगा लेकिन हम आपको समझाएंगे, आसान भाषा में की आखिर गुजरात के राजनीतिक मैदान में 6 इस बार कौन – कौन अपनी राजनीतिक किस्मत आजमा रहा। फिलहाल अभी गुजरात के विधानसभा चुनाव की तारीख (Gujarat Vidhan Sabha Election Date) नही आई हैं।

पहले समझते है कि 5 राज्यों में चुनाव होने के बाद अब कहां- कहां चुनाव होने वाला है? साल 2022 के अन्त में हिमाचल और गुजरात विधानसभा के चुनाव है। जिसकी तारीख आना अभी बाकी है । गुजरात और हिमाचल दोनो ही जगह इस समय BJP की सरकार है। गुजरात की कुर्सी पर भूपेन्द्र सिंह पटेल विराजमान है वही हिमाचल में जयराम ठाकुर मुख्यमंत्री पद पर बैठे है।

इस खबर को वीडियों फार्मेट में देखने के लिए यहां क्लिक करें।

गुजरात में राजनीति को समझने के लिए हम 3 बड़े फिगर की बात करेंगे पहले BJP के प्रदेश अध्यक्ष CR पाटिल, नरेश पटेल और आम आदमी पार्टी के भविष्य की।

BJP –

पहले बात करते है गुजरात के प्रदेश अध्यक्ष CR पटेल (CR Patil) है जिनके चुनाव के Micromanagement की दिल्ली तक बात चल रही है और उनकी PM से करीबी होने की बात भी की जाती रही है। CR पाटिल  (CR Patil) इस बार गुजरात के विधानसभा चुनाव के नतीजे (Gujarat Vidhan Sabha Chunav Result) के साथ 140 से 150 सीटें लाने तक  की प्लानिंग कर रहे। PM मोदी भी UP के चुनाव के तुरन्त बाद ही गुजरात में रैलियां शुरु कर दी हैं भाजपा अपने 5 राज्यों में जीत के बाद भी।अपना गढ़ नही छोड़ना चाहती है।

Gujarat Vidhan Sabha Election, Gujarat Vidhan Sabha Chunav Result, Gujarat Vidhan Sabha Election Date
Gujarat Vidhan Sabha Election के लिए BJP के प्रदेश अध्यक्ष CR पाटिल

बता दे कि भाजपा ने 2017 के विधानसभा (Gujarat Vidhan Sabha Chunav Result) में 180 मे से 99 सीट जीत कर वापस सत्ता में आई। चुनाव जीतने के बाद BJP ने विजय रुपाणी को मुख्यमंत्री बनाया था इसके बाद 2021 के अंत में Cabinet reshuffle के बाद भूपेन्द्र पटेल जी मुख्यमंत्री बने।

AAP –

दूसरा, आप यानी आम आदमी पार्टी, इस पार्टी से सबसे ज्यादा BJP असुरक्षित महसूस कर रही क्योंकि आम आदमी पार्टी भी अपने आप को राष्ट्रवादी पार्टी के तरह पेश कर रही, APP खुद 2022 के चुनाव का विजेता नहीं बल्कि खुद को मुख्य विपक्षी पार्टी बनना चाहती है जिस प्रकार उसने पंजाब में किया। हालांकि ऐसा देखा गया है कि AAP पार्टी शहरी इलाकों तक सीमित रहने वाली पार्टी है लेकिन जहां जहां कांग्रेस कमजोर होती है लोग कांग्रेस की जगह AAP को चुनना पसंद करते है और इसी का फायदा AAP पार्टी उठाना चाहती है। अब आप का गुजरात में भविष्य तो विधानसभा चुनाव का रिजल्ट करेगा(Gujarat Vidhan Sabha Chunav Result)।

Gujarat Vidhan Sabha Election, Gujarat Vidhan Sabha Chunav Result, Gujarat Vidhan Sabha Election Date
Gujarat Vidhan Sabha Election का प्रयास करती AAP पार्टी

Congress –

तीसरे बड़े फिगर नरेश पटेल (Naresh Patel) जिनके बता दे नरेश पटेल एक पाटीदार नेता है जो कि पिछले एक दशक से गुजरात की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभा रहें, नरेश पटेल एक ऐसे नेता है जिनकी हर दल में स्वीकार्यता ज्यादा है। इन दिनों नरेश पटेल प्रशांत किशोर के साथ नजर आ रहे । हो सकता है नरेश पटेल कांग्रेस में शामिल हो जाए ऐसी अफवाह है यही नहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी नरेश को कांग्रेस में देखना चाहते है बता दे कि अशोक गहलोत 2017 के विधानसभा चुनाव के प्रदेश अध्यक्ष थे। इन्ही नरेश पटेल के कांग्रेस में शामिल होने की बात आने के चलते हार्दिक नाराज दिख रहें।

Gujarat Vidhan Sabha Election, Gujarat Vidhan Sabha Chunav Result, Gujarat Vidhan Sabha Election Date
Gujarat Vidhan Sabha Election तय करेगा नरेश पटेल और हार्दिक का राजनीतिक भविष्य

गुजरात में चुनाव में पटेलों की बड़ी बात होती है गुजरात के चुनाव में 17 से 18 फीसदी पटेल वोट होते है जिसमे लेउवा पटेल समाज और कदवा पटेल समाज ये दोनो ही बड़ी भूमिका निभाते हैं नरेश पटेल (Naresh Patel) जी लेउवा पटेल समाज से आते है जिनकी संख्या गुजरात में ज्यादा हैं।

हाल फिलहाल में गुजरात की राजनीति जिग्नेश मेवाणी के गिरफ्तारी से गर्माई हुई है। कयास लगाया जा रहा कि PM मोदी के खिलाफ Tweet करने पर असम पुलिस ने उन्हे गुजरात से गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल जिग्नेश को जमानत मिल गई है जेल से आने के बाद से वे BJP  खिलाफ आक्रामक नजर आ रहे हैं। और पार्टिया विधानसभा चुनाव के तारीख (Gujarat Vidhan Sabha Election Date) की आस लगाए है।

जानिए क्यों नाराज है कांग्रेस के हार्दिक पटेल ?

चलिए हमने आपको तीनो पार्टियों की स्थित को समझा दिया। अब देखना होगा कि इस बार गुजरात का विधानसभा चुनाव (Gujarat Vidhan Sabha Election)  किस करवट रंग लाता है। क्या जनता इस बार भी नरेंद्र मोदी जी की पार्टी BJP को चुनेगी क्या CR पाटिल (CR Patil) का micro management रंग लाएगा या फिर नरेश पटेल (Naresh Patel) कांग्रेस में शामिल हो कर इस समीकरण को बदल देंगे या फिर इस बार BJP के गढ़ गुजरात में किसी नई पार्टी को Entry मिलेगी एक मुख्य विपक्षी के तौर पर इन सभी सवालो के जवाब अब तो 2022 के अंत में होने वाले विधानसभा के रिजल्ट ही बताएगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here