Gujarat Assembly Election : केजरीवाल ने पूर्व पत्रकार को ईसूदान गढ़वी को बनाया सीएम पद का उम्मीदवार

0
183
Spread the love

चुनाव आयोग ने गुरुवार को गुजरात चुनाव की तारीखों का ऐलान करने के बाद सभी दल पूरी तरह से चुनाव की तैयारी में जुट गये हैं। भाजपा के अलावा प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस के अलावा आप व एआईएमआईएम समेत अन्य दलों ने तैयारी तेज कर दी है। गुजरात चुनाव में अपनी और अपनी पार्टी की ताकत आजमाने जा रहे आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने आज सीएम प्रत्याशी का ऐलान कर दिया। राज्य में ईसूदान गढ़वी पार्टी के सीएम पद के उम्मीदवरा होंगे। दिल्ली के बाद पंजाब में जीत का परचम फहरा चुके केजरीवाल को गुजरात चुनाव से भी बड़ी उम्मीद है।
चुनाव आयोग ने एक दिन पहले ही गुजरात चुनाव की तारीखों का ऐलान किया है। राज्य में दो चरणों में एक और पांच दिसंबर को मतदान होगा। इसके साथ ही सत्तारूढ़ भाजपा, प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस के अलावा आप व एआईएमआईएम समेत अन्य दलों ने तैयारी तेज कर दी है। आप सूत्रों के अनुसार इसूदान के साथ सीएम उम्मीदवारी की रेस में गोपाल इटालिया का भी नाम था।

सीएम प्रत्याशी के साथ कल रोड शो करेंजे केजरीवाल

चुनाव तारीखों के ऐलान के बाद आप ने गुजरात में प्रचार अभियान तेज कर दिया है। पार्टी शनिवार से रोड शो शुरू करेगी। इसमें दिल्ली के सीएम केजरीवाल गुजरात में पार्टी के सीएम प्रत्याशी इसूदान गढ़वी के साथ चलेंगे। आप राज्य में रोजाना दो से तीन रोड शो करेगी।

इटालिया से था गढ़वी का मुकाबला

आप के सीएम प्रत्याशी की रेस में प्रदेश पार्टी अध्यक्ष गोपाल इटालिया का नाम सबसे आगे था।  दरअसल इटालिया गुजरात के पाटीदार समुदाय से हैं। वे पाटीदार आरक्षण आंदोलन में भी अग्रणी थे। वहीं गढ़वी पूर्व पत्रकार हैं। वे पाटीदार आरक्षण आंदोलन में भी अग्रणी भूमिका निभा रहे थे। हालांकि इटालिया के साथ विवाद जुड़ने के बाद माना जा रहा था कि इटालिया की उम्मीदवारी कमजोर पड़ सकती है। आप ने जून से ही गुजरात में चुनाव अभियान शुरू कर दिया था। वह लोक लुभावन चुनावी वादों और प्रचार के मामले में अन्य दलों पर भारी पड़ रही है।

त्रिकोणीय मुकाबला होगा

गुजरात चुनाव में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला होगा। सत्तारूढ़ भाजपा राज्य में फिर सत्ता प्राप्ति के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी तो मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस भी पूरी ताकत झोंकेगी। भाजपा राज्य में बीते २७ सालों में  सत्ता में है और इस बार भी फिर जीत का परचम लहराने में जुटी है। आप ने मसें तड़का लगा दिया है। पंजाब में जीत के बाद आप गुजरात को लेकर भी उत्साहित है। वहीं सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम भी जोर आजमाइश करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here