संसद में गौण हैं जमीनी मुद्दे, राहुल गांधी के बयान पर हंगामा

0
165
Spread the love

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा-सदन में आकर माफी मांगे राहुल गांधी,  सबको करनी चाहिए बयान की निंदा 

देश में सत्ता ही नहीं बल्कि विपक्ष भी वही मुद्दे उठाता है जो वोटबैंक के जुड़े होते हैं। जमीनी मुद्दों से न तो सत्तापक्ष को लेना देना है और न ही विपक्ष को। संसद में जब महंगाई और बेरोजगारी पर चर्चा होनी चाहिए, ऐसे में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लंदन में जाकर क्या कह दिया उस पर ही संसद की कार्यवाही सिमट कर रह जा रही है। सत्ता पक्ष राहुल गांधी पर लंदन कै्ब्रिरज यूनिवर्सिटी में जाकर देश के लोकतंत्र का अपमान करने का आरोप लगाते हुए उनसे संसद में आकर माफी मांगने की मांग कर रहा है तो विपक्ष प्रधानमंत्री के विदेश में दिये बयानों का हवाला देते हुए सत्ता पक्ष पर अडानी मामले में जीपीसी से बचने के लिए बेकार के मुद्दे उठाने का आरोप लगा रहा है। जहां रक्षामंत्री ने राहुल गांधी से माफी मांगने की बात कही है वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने विपक्ष को साथ लेकर अडानी मामले में जीपीसी की मांग की है।


दरअसल कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के लंदन में दिये बयान को लेकर संसद में हंगामा हो गया। कैंब्रिज विश्वविद्यालय में राहुल गांधी ने कहा कि संसद में विपक्ष के माइक बंद कर दिये जाते हैं। राहुल गांधी के बयान की रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने निंदा की है। राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी से सदन में माफी मांगने की मांग की है।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी के बयान पर कहा कि सभी को उनकी बयान की निंद करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस सदन के सदस्य राहुल गांधी ने लंदन में भारत का अपमान किया है। मैं मांग करता हूं कि उनके बयानों की इस सदन में सदस्यों दवारा निंदा की जानी चाहिए और उन्हें सदन के सामने माफी मांगने के लिए कहा जाना चाहिए।
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी राहुल गांधी के बयान को लेकर उन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, एक प्रमुख नेता विदेश जाते हैं और भारतीय लोकतंत्र पर हमला करते हैं। उन्होंने भारत और संसद के लोगों का अपमान किया है। भारत में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है और सांसद संसद में बोल सकते हैं। राहुल गांधी को संसद में माफी मांगनी चाहिए। हम मांग करते हंै कि राहुल गांधी संसद आएं और देश की जनता और सदन से माफी मांगे।
उधर राहुल गांधी के बयान को लेकर गिरिराज सिंह ने कहा कि उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज होना चाहिए। गिरिराज सिंह ने कहा कि लंदन में राहुल गांधी ने कहा कि सांसदों को संसद में बोलने नहीं दिया जाता। यह लोकसभा का अपमान है। इस बयान पर सदन के स्पीकर को उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। हमारे लोकतंत्र का अपमान करने के लिए उनके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया जाना चहिए। वहीं हंगामे के कारण दोनों सदनों की कार्यवाही दोपहर २ बजे तक के लिए स्थगित हो गई है। कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मनमाने तरीके से देश चला रहे हैं। उन्होंने मोदी राज में लोकतंत्र को कुचला जा रहा है। अडानी मामले में जेपीसी जांच की मांग हम कर रहे हैं। नेता सदन के बयान की निंदा करता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here