अनुप जोशी
रानीगंज: आनंदलोक अस्पताल के 25वें वर्ष प्रवेश उपलक्ष्य में आयोजित उद्घाटन समारोह का उद्घाटन आनंदलोक के संस्थापक देव कुमार सराफ ने किया। इस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में समाजसेवी उद्योगपति महेंद्र शर्मा,विश्व हिंदू परिषद रानीगंज के जिला अध्यक्ष मनोज सराफ,गोपीराम हॉस्पिटल के कर्णधार तथा बर्णपुर के विशिष्ट समाजसेवी धर्मावली संतोष भाईजी,रानीगंज चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रोहित खैतान,पूर्व अध्यक्ष अरुण भर्तियां, संजय बाजोरिया, ललित झुनझुनवाला, विमल बाजोरिया, अशोक सराफ, विजय शर्मा समेत रानीगंज के विशिष्ट समाजसेवी एवं ट्रस्टी के सदस्यगण मौजूद थे।
इस अवसर पर संस्थापक देव कुमार सराफ को सम्मानित किया गया। श्री सराफ ने अपने भाषण में कहा कि वर्तमान समय में जब चिकित्सा व्यवस्था भ्रष्टाचार के घेरे में है, हमने 45,000 रुपए से हृदय ऑपरेशन शुरू किया था, लेकिन आज भी हम लोग 1,35,000 में इस ऑपरेशन को कर रहे हैं।
महेंद्र शर्मा ने कहा कि कोयलांचल शिल्पांचल के लिए रानीगंज का आनंदलोक अस्पताल सेवा के क्षेत्र में अहम भूमिका निभा रहा है। यहाँ की चिकित्सा व्यवस्था का मुख्य उद्देश्य सेवा है, मुनाफा कमाना नहीं। विश्व हिंदू परिषद रानीगंज के जिला अध्यक्ष मनोज सराफ ने कहा कि इस अस्पताल के निर्माण में यहाँ के लोगों की अहम भूमिका रही है। लोगों ने जमीन और धन दान दिया। उन्होंने सभी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस नवजागरण में सभी का सहयोग अपेक्षित है।