ऋषि तिवारी
नोएडा। वृक्षारोपण महोत्सव के अंतर्गत सरला चोपड़ा डीएवी पब्लिक स्कूल नोएडा में मंगलवार को को विद्यालय के चेयरमैन एनके ओबरॉय एवं मैनेजर चित्रा नाकरा तथा प्रधानाचार्या चित्राकांत ने विद्यालय के प्रांगण में छात्रों के साथ मिलकर पौधे रोपित किए। बच्चो को वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया गया तथा अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया गया।
विद्यार्थियों ने 21 जुलाई तक हर दिन पौधे लगाने की मुहिम में बढ़ चढ़ कर भाग लिया, अभी तक विद्यार्थियों ने 300 से अधिक पौधों का आरोपण किया है जिनमें आमला, नीम, फायकस, अमरूद आदि प्रमुख हैं।