नई दिल्ली। राष्ट्रीय उपकार संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश चन्द्र दिवाकर ने कहा है कि देश की बड़ी आबादी रौंदी जा रही है। सहारा का सरगना सुब्रत राय ने देश के 80 प्रतिशत लोगों को ठगा है। उन्होंने कहा कि सहारा सेबी का हवाला देकर निवेशकों का पैसा न देने का बहाना बना रहा है। उनका कहना है कि सेबी को मात्र 24000 करोड़ देना है। सुब्रत को 200000 हजार करोड़ देना है। उन्होंने कहा कि कितना बड़ा अंतर है लेकिन इस लोकतंत्र को पूंजीवादी लोगों के हाथ में गिरवी रख दिया गया हो। उन्होंने राजस्थान के प्रभारी विजय वर्मा के बयान की सरहना करते हुए कहा कि उन्होंने सही कहा है कि सरकार निवेशकों से झूठा वादा कर कर रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने देश के लोगों को नकाब, हलाल, हिजाब, आल्हहुअकबर, जय हनुमान, ज्ञान गुणसागर आदि धार्मिक शब्दों में उलझा करके रख दिया है। उनका कहना है कि होना यह चाहिए कि देश को शिक्षा, स्वाथ्य, रोजगार, सामाजिक सामरिक संबंध, सहनशीलता पर काम किया जाये। जहां एक ओर यूक्रेन और रूस में भयंकर युद्ध चल रहा है तो दूसरी ओर श्रीलंका और पाकिस्तान का बुरा हाल है। केंद्र सरकार को इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि आखिर लोकतंत्र कहां जा रहा है ? उन्होंने कहा कि हमें इस सब का विश्लेषण करना चाहिए।
सहारा से निवेशकों का पैसा दिलवाए मोदी सरकार : दिनेश चंद्र दिवाकर
द न्यूज 15