The News15

भगवान की इच्छा है कि सत्ता में न लौटे भाजपा, नाजी सेना बनी हैं ED जैसी एजेंसियां: शिवसेना

सत्ता में न लौटे भाजपा
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestRedditWhatsappInstagram
द न्यूज 15  
मुंबई । एनसीपी नेता नवाब मलिक की गिरफ्तारी से भड़की शिवसेना ने केंद्रीय एजेंसियों की तुलना नाजी आर्मी से की है। शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ के जरिए भाजपा और केंद्र सरकार पर हमला बोला है। महाराष्ट्र की सत्ता में पार्टनर एनसीपी के नेता पर ऐक्शन को लेकर शिवसेना ने अखबार में लिखा है कि 2024 में पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह और उनकी नाजी सेना वापस सत्ता में नहीं लौटेगी। संपादकीय में लिखा गया है, ‘नवाब मलिक लगातार केंद्रीय एजेंसियों और भाजपा पर हमले कर रहे थे। इसलिए उन्हें फंसाने का काम किया गया है।’
यही नहीं भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए शिवसेना ने कहा, ‘यह भगवान की इच्छा है कि भाजपा को सत्ता में नहीं आना चाहिए। 2024 में भगवान राम की यही इच्छा होगी कि मोदी, शाह और उनकी नाजी सेना वापस सत्ता में न आए। एक कैबिनेट मिनिस्टर को फंसाने के लिए एजेंसियों का इस्तेमाल करना लोकतंत्र की हत्या है।’ शिवसेना ने कहा, ‘नवाब मलिक चेहरे पर मुस्कान  के साथ ईडी के ऑफिस से बाहर निकले और साफ कहा कि वह झुकेंगे नहीं। हम लड़ेंगे और जीत हासिल करेंगे। हिटलर की नाजी सेना की हार तय है।’ शिवसेना की इस टिप्पणी को लेकर फिलहाल भाजपा का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है।
बीते दो सालों में महाराष्ट्र सरकार में शामिल कई विधायकों, मंत्रियों और अन्य नेताओं को ईडी, ईडी के नोटिस और आयकर छापों का सामना करना पड़ा है। शिवसेना और एनसीपी के कई नेताओं के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों ने ऐक्शन लिया है। शिवसेना ने संपादकीय में कहा, ‘केंद्रीय एजेंसियां गुलाम की तरह से काम कर रही हैं और उनका इस्तेमाल विरोधी नेताओं को चुप कराने के लिए किया जा रहा है। महाराष्ट्र में शरद पवार और उनकी फैमिली, उद्धव ठाकरे और उनके परिवार, संजय राउत और फैमिली के अलावा अनिल परब, अनिल देशमुख और अन्य लोगों को बदनाम किया गया है। उनके खिलाफ झूठे केस दर्ज कराए गए हैं। भाजपा इसका जश्न मना रही है। आखिर यह कैसी राजनीति है।’
आदित्य ठाकरे बोले- साथ मिलकर लड़ना होगा : शिवसेना ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, ‘यह आश्चर्यजनक है कि मौजूदा शासकों के दिमाग में यह बात नहीं आ रही है कि जिस तरह से नाजी शौतान बढ़े थे, उसी तरह खत्म भी हो गए। केंद्रीय एजेंसियां नाजी सेनाओं की तरह से काम कर रही हैं और अपने राजनीतिक आकाओं का हर हुक्म मान रही हैं।’ इस बीच गुरुवार को आदित्य ठाकरे ने भी यूपी में एक चुनावी रैली के दौरान भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश में इस समय हर तरह से गलत राजनीति हो रही है। हमें साथ मिलकर लड़ना होगा।