छत्तीसगढ़ के रास्ते उत्तर प्रदेश 70 लाख रुपये की गांजा तस्करी, धमतरी पुलिस के हत्थे चढ़े UP के दो तस्कर

0
184
Spread the love

द न्यूज 15 

रायपुर । छत्तीसगढ़ में गांजा तस्करी की एक और बड़ा मामला फूटा है। धमतरी जिले की पुलिस ने ओडिशा से गांजा की तस्करी कर रहे दो अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 350 किलो गांजा जब्त किया है। आरोपी ट्रक में गांजा लोड कर उत्तर प्रदेश ले जा रहे थे। जब्त गांजा की कीमत 70 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।

धमतरी एसपी प्रशांत ठाकुर ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि धमतरी के रास्ते एक बड़ी गांजा की तस्करी हो रही है। सूचना पर सिहावा थाना प्रभारी नोहरलाल मंडावी को प्वाइंट दिया गया। 7 मार्च को पेट्रोलिंग पार्टी ने बोराई-सिहावा मार्ग पर ट्रक कमांक UP 70 ET 4025 को जांच के लिए रोका। ड्राइवर पूछताछ में गोलमोल जवाब देने लगा। ट्रक की तलाशी लेने पर 14 बोरियों में 350 किलो गांजा बरामद किया गया। गांजे को पैकेट में पैकिंग किया गया था। जब्त गांजे की कीमत लगभग 70 लाख रुपये आकी गई है। धमतरी जिले में इतनी बड़ी मात्रा में पहली बार गांजा पकड़ाया है।

गांजा सहित कुल 90 लाख रुपये का माल बरामद : एसपी ने बताया कि ट्रक में शशिकांत कनौजिया (24 वर्ष) निवासी भेलसी थाना बरौत, जिला- प्रयागराज (यूपी) और रामनरेश कनौजिया (43 वर्ष) उतराव, थाना-उतराव, जिला प्रयागराज (यूपी) को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी गांजा को उत्तर प्रदेश ले जा रहे थे। पुलिस ने 350 किलो गांजा, परिवहन में प्रयुक्त ट्रक कीमत लगभग 20 लाख व मोबाइल जब्त किया है। कुल 90 लाख रुपये का माल बरामद किया गया है। आरोपियों पर धारा 20 ( ख ) नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here