गायघाट लोजपा के नेताओं ने थामा राजद का दामन, विधायक ने दिलाई सदस्यता

0
80
Spread the love

 कहा:एनडीए में हो रहा था घुटन,सभी जाति को साथ ले चलने वाली पार्टी है राजद

 तेजस्वी में है उम्दा नेतृत्व क्षमता,2025 की सरकार बनाएगी राजद

दीपक तिवारी

मुजफ्फरपुर। जिले के गायघाट एनडीए परिवार को फिर झटका लगा है। लोजपा के नेताओं ने अब राजद की सदस्यता ग्रहण की है। गायघाट प्रखंड के भूसरा में आयोजित “मिलन समारोह” की अध्यक्षता दहिला पटशर्मा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष राजेश रंजन ने किया। मिलन समारोह में लोजपा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष विजय कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार सिंह,वार्ड सदस्य सत्येंद्र कुमार सिंह,विकास सिंह,आलोक सिंह, दिलीप राम,संजीव कुमार सिंह अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ तेजस्वी प्रसाद यादव के विचारधारा से प्रभावित होकर गायघाट विधायक निरंजन राय की मौजूदगी में राष्ट्रीय जनता दल का सदस्यता ग्रहण किया। सभी लोगों को फूल माला और अंग वस्त्र पहनाकर राजद प्रखंड अध्यक्ष पांचू महासेठ ने सदस्यता ग्रहण करवाया। समारोह को संबोधित करते हुए गायघाट विधायक निरंजन राय ने कहा कि राजद “ए टू जेड” की पार्टी है। राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव “ए टू जेड” को साथ लेकर चलने वाले एक वाहिद नेता हैं, जो समान रूप से सबके उत्थान और विकास के लिए काम करते हैं। मिलन समारोह को संबोधित करने वालों में प्रमुख रूप से जिला राजद प्रवक्ता अरविंद राय, जिला महासचिव फूलबाबू राय, प्रखंड उपाध्यक्ष दिनेश राय,रौशन सिंह,परशुराम राम,प्रेमशंकर सहनी, डॉ. सुरेंद्र राय,मोहन यादव,पंसस ललिता देवी, वार्ड सदस्य रंजू देवी, विजय कुमार सिंह आदि ने सम्बोधित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here