सपा, बीजेपी या फिर कांग्रेस में से किस पार्टी से पर्चा भरेंगे वरुण गांधी ? 

0
113
Spread the love

BJP सांसद वरुण गांधी ने खरीदा नामांकन पत्र  

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में वरुण गांधी के टिकट को लेकर संशय बना हुआ है। बीजेपी ने पीलीभीत सीट से कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है। उत्तर प्रदेश की पीलीभीत लोकसभा सीट पर अभी तक भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी ने प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है। बीजेपी से वरुण गांधी के प्रत्याशी पर संशय है।  इस बीच उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से नामांकन पत्र खरीद लिया है। ऐसे में माना जा रहा है कि बीजेपी टिकट दे या न दे लेकिन वरुण गांधी का पीलीभीत से चुनाव लड़ना तय हो गया है। नामांकन के आज पहले दिन वरुण गांधी के निजी सचिव ने चार सीटों में नामांकन पत्र पीलीभीत लोकसभा सीट के लिए खरीदे हैं।

संसद वरुण गांधी के प्रतिनिधि कमलकांत, संसदीय कार्यालय प्रतिनिधि दीपक पांडे व अधिवक्ता  एम आर मलिक ने वरुण गांधी के नाम का पर्चा नामांकन कक्ष पीलीभीत से लिया है, जिसके बाद यह तय हो गया कि वरुण गांधी पीलीभीत लोकसभा सीट से ही चुनाव लड़ेंगे। अब सवाल उठता है कि वरुण गांधी को अगर बीजेपी टिकट नहीं देती है तो वह निर्दलीय लड़ेंगे या सपा की ओर रुख करेंगे यह साफ नहीं है। दावा है कि वरुण गांधी ने अपना मन पीलीभीत से ही चुनाव लड़ने का बना लिया है। यह साफ हो गया है। इसके साथ ही भाजपा के लिए यह चुनौती भी है कि अगर भाजपा किसी अन्य को पीलीभीत से टिकट देती है तो भाजपा उम्मीदवार के सामने वरुण गांधी चुनाव मैदान में होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here