भीषण गर्मी को देखते हुए गरीबों के लिए नि:शुल्क मेडिकल कैंप

0
67
Spread the love

ऋषि तिवारी
नोएडा। सेक्टर 19 नोएडा के इंडो गल्फ अस्पताल के द्वारा इस भीषण गर्मी को देखते हुए सेक्टर 9 में गरीब जे.जे कॉलोनी वासियों के लिए निःशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इंडो गल्फ अस्पताल सेक्टर 19 के द्वारा नि शुल्क मेडिकल कैंप में रोगियों की नि शुल्क जाँच की गई व वहाँ के निवासियों को स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स के माध्यम से बीमारियों के उपचार की उनको सही सलाह दी गई।

इस भीषण गर्मी से किस प्रकार अपना बचाव किया जा सके उसके भी कई प्रकार के उपाय बताए। नि शुल्क कैंप लगने के कारण वहाँ के निवासियों को बड़ी ही राहत प्रदान की गई इंडो गल्फ अस्पताल के द्वारा वहाँ के निवासियों ने डॉक्टर्स वह उनके पूरे टीम को इसका धन्यवाद भी किया व उनसे बार बार इस प्रकार के कैंप लगाने की अपील भी की गई। कैंप में इंडो गल्फ अस्पताल के डॉ प्रसनजीत मैत्रा, डॉ संभव जैन, नर्सिंग स्टाफ़ देविंदर ,लैब टेक्नीशियन विराज, सेक्टर 9 के निवासी लल्लन झा , मुन्तज़िर अली, आकाश ठाकुर, अभिलाष ठाकुर,सलमान, राजन यह सभी लोगों ने कैंप में सहयोग किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here