पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा राज्यसभा जाएंगे

0
48
Spread the love

अभिजीत पाण्डेय

पटना। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को एनडीए ने राज्यसभा उपचुनाव के लिए अपना प्रत्याशी बनाने का फैसला किया है। काराकाट लोकसभा सीट से चुनाव हारने के बाद अब उनका राज्यसभा जाना तय है। इससे पहले भी वह राज्यसभा के सांसद रह चुके हैं। लोकसभा, विधानसभा और विधान परिषद के भी वह सदस्य रह चुके हैं।

बिहार बीजेपी के अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि उपेंद्र कुशवाहा को राज्यसभा भेजने का फैसला सभी सहयोगी दलों का है। उन्होंने कहा, ‘यह कदम कुशवाहा समाज के समर्थन को बनाए रखने के लिए उठाया गया है, जोकि बिहार की राजनीति में एक महत्वपूर्ण घटक है।

उपेंद्र कुशवाहा एनडीए के बड़े सहयोगी बीजेपी के कोटे से राज्यसभा के उम्मीदवार होंगे।उपेंद्र कुशवाहा काराकाट सीट से लोकसभा चुनाव 2024 हार गए थे। लेकिन, इसके बाद भी बिहार में कुशवाहा वोट बैंक की जरूरत को समझते हुए एनडीए ने उपेंद्र कुशवाहा को राज्यसभा भेजने का निर्णय लिया है।

बीते दिनों एनडीए ने भगवान कुशवाहा को एमएलसी उम्मीदवार घोषित किया था वहीं अब उपेंद्र कुशवाहा को राज्यसभा का उम्मीदवार घोषित किया गया है।

राज्यसभा उम्मीदवारी पर उपेंद्र कुशवाहा ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत एनडीए के तमाम घटक दलों का आभार जताते हुए कहा कि सभी लोग मिलकर 2025 के लक्ष्य को पाने के लिए मजबूती से काम करेंगे और जीत भी हासिल जरूर करेंगे।

बीजेपी सांसद विवेक ठाकुर और आरजेडी सांसद मीसा भारती पाटलिपुत्र से लोकसभा चुनाव जीती हैं. जिस वजह से बिहार में राज्यसभा की दो सीट खाली हुई है।हालांकि अभी तक निर्वाचन आयोग ने राज्यसभा चुनाव के लिए घोषणा नहीं की है लेकिन एक सीट पर उपेंद्र कुशवाहा का जाना अब तय हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here