Site icon

संकल्प सभा की सफलता के लिए पूर्व मंत्री ने शुरू किया ‘निमंत्रण दो’ अभियान

 29 दिसंबर को कांटी के पानापुर हाई स्कूल में आयोजित होगी सभा

मुजफ्फरपुर। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाली संकल्प सभा की सफलता सुनिश्चित करने के लिए पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने शुक्रवार को ‘निमंत्रण दो’ अभियान शुरू किया। इस दौरान उन्होंने कांटी क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांवों का दौरा कर कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों को सभा में शामिल होने का निमंत्रण दिया।
श्री कुमार ने बगाही, सलेमपुर, मुस्तफापुर, मिठनसराय, कोठीयापुर, विजयी छपरा, दादर, बैकुंठपुरी, जगदंबा नगर, आवास नगर, श्रीराम नगर, चाणक्यपुरी, सदादपुर, छपरा, कलवारी, मधुबन समेत कई गांवों में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि यह सभा अटल बिहारी वाजपेयी के सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने का एक मंच है और इसे ऐतिहासिक बनाना सभी की जिम्मेदारी है।
इस अभियान में पूर्व मुखिया अशोक पासवान, मुखिया इंद्र मोहन झा, शंभू नाथ चौबे, राम जपु यादव, अनिल कुमार सिंह, साजन सहनी, लाल बाबू सहनी, शिवनाथ शाह, सरपंच पंकज सांवरिया समेत दर्जनों स्थानीय नेता और कार्यकर्ता शामिल रहे। उन्होंने घर-घर जाकर लोगों को संकल्प सभा में आने का निमंत्रण पत्र वितरित किया।
श्री कुमार ने कार्यकर्ताओं से संकल्प सभा को सफल बनाने के लिए संगठित प्रयास करने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस सभा के जरिए क्षेत्र में एकता और विकास का संदेश दिया जाएगा।

Exit mobile version