द न्यूज फिफ्टीन
किरतपुर। स्थानीय पुलिस द्वारा आमजन में सुरक्षा का भाव जागृत करने के उद्देश्य से मुख्य मार्गाें व अन्य भीड़ भाड़ इलाके में पैदल गश्त की गई।
बुधवार की शाम छ: बजे थाना प्रभारी राकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने मुख्य चौराहों, मेन मार्केट एंव भीड़भाड़ वाले स्थानों पर शांति व कानून व्यवस्था एंव आमजन में सुरक्षा का भाव जागृत करने के उद्देश्य से पैदल गश्त की गई। इस अवसर पर कस्बा इंचार्ज शिव कुमार व पुलिस फोर्स साथ रहे। उल्लेखनीय है कि जब से राकेश कुमार ने थाना प्रभारी का चार्ज संभाला है तबसे पुलिस द्वारा रात्रि गश्त में तेजी आयी है और क्षेत्र में अपराधिक घटनाओं में कमी आयी है।