Site icon The News15

Firojabad News : खराब खाने की शिकायत करने वाले कांस्टेबल का दावा-मुझे जबरन छुट्टी पर भेजा गया, वीडियो वायरल होने पर मिली धमकी

फिरोजाबाद पुलिस लाइन में तैनात सिपाही मनोज कुमार द्वारा मेस में मिलने वाले खाने की शिकायत करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। ज्ञात हो कि सोशल मीडिया पर मनोज कुमार का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वो थाली लिए रोते हुए खाने की गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर रहे हैं, वहीं अब मनोज कुमार का दावा है कि वीडियो वायरल होने के बाद मुझे धमकी दी जा रही है।

एक यूट्यूब चैनल से बात करते हुए मनोज कुमार ने बताया कि मेस का खाना खराब मिलता है। दाल में पानी और सब्जी बेकार मिलती है। इस तरह का खाना हमेशा दिया जाता है। मनोज कुमार ने बताया कि मैंने खाने की सुधार की बात की तो मेरे साथ अभद्रता की गई, जिसके बाद अपने खाने का वीडियो बनाया ट्वीटर पर शेयर किया। सिपाही ने कहा कि मैंने अपनी बात फिरोजाबाद एसपी तक पहुंचाने की कोशिश की पर लेकिन मेरी उनसे बात न हो सकी। कप्तान साहब को मैंने करीब 50 से अधिक बार फोन किया।

मनोज कुमार ने कहा कि अगर हमें खाना खराब मिलेगा तो हम ड्यूटी के दौरान बीमार हो सकते हंै। जिसके बाद हम पर दंडात्मक कर्रवाई की जाती है। मेरी शिकायत के चलते मुझसे मेरा फोन ले लिया जाता है और दंडातमक कार्रवाई की धमकी भी दी गई। मेरी सुनने वाला कोई नहीं है। सिपाही ने बताया कि जब अधिकारी मेस का खाना चेक करकने के लिए पहुंचते हैं तो उस दिन का खाना ठीक दिया जाता है लेकिन बाद में निम्न स्तर का खाना मिलता है। मनोज कुमार ने यह भी कहा कि मुझे छुट्टी नहीं चाहिए थी लेकिन उसके बाद मुझे जबरन सात दिनों के लिए छुट्टी पर भेजा गया और कहा गया कि त्योहार है घर चले जाओ।

Exit mobile version